पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों ने युवक को घर से उठाया, गला और हाथ काटा
नक्सलियों ने जबरन युवक को घर से उठाया और पास के जंगल में ले जाकर उसकी पिटाई की. बाद में उसे पेड़ से उल्टा लटका कर गला रेत दिया और एक हाथ काट दिया. इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि उन्हें अब तक घटना की सूचना नहीं मिली है.
नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र की आराहासा पंचायत के सांगाजाटा गांव निवासी जयसिंह अंगरिया की हत्या कर दी. घटना गुरुवार रात की बतायी जा रही है. हालांकि, दुरुह क्षेत्र होने के कारण पुलिस इस घटना की जानकारी से इनकार कर रही है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जबरन युवक को घर से उठाया और पास के जंगल में ले जाकर उसकी पिटाई की. बाद में उसे पेड़ से उल्टा लटका कर गला रेत दिया और एक हाथ काट दिया. इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि उन्हें अब तक घटना की सूचना नहीं मिली है. वहीं, डीआइजी अजय लिंडा ने कहा कि जिसकी युवक की हत्या की बात सामने आ रही है, वह पूर्व में नक्सलियों के लिए काम करता था.
जयसिंह अंगरिया पूर्व में नक्सलियों के लिए काम करता था. वह नक्सलियों के भय से गांव छोड़कर बाहर चला गया था. मां की तबीयत खराब सुनकर हाल ही में वह गांव आया था. गुरुवार रात नक्सली उसके घर पहुंचे. उसकी मां से कहा कि जयसिंह अंगरिया को पूछताछ करने के बाद छोड़ देंगे. लेकिन, नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद जयसिंह की मां और भाई सहमे हुए हैं. घटना के बाद नक्सली ग्रामीणों का एंडरॉयड मोबाइल भी अपने साथ ले गये.
Also Read: देवघर में युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, नस व उंगुली भी काटा
एक सप्ताह में की तीन ग्रामीणों की हत्या
कोल्हान रिजर्व वन प्रक्षेत्र अंतर्गत टोंटो के रेड़ाकोचा जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. इससे बौखलाकर नक्सली ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में तीन ग्रामीणों की हत्या हो चुकी है. गोइलकेरा के राजाबासा-लावाबेड़ा गांव में अर्जुन सुरीन की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. रविवार (20 अगस्त) को गितिलपी में रांदो सुरीन नामक व्यक्ति की हत्या गला रेतकर कर दी थी. शव के पास नक्सलियों ने पर्चे फेंके थे, जिसमें कहा कि पुलिस की मुखबिरी करने की वजह से सजा-ए-मौत दी गयी है. वहीं मंगलवार (22 अगस्त) को टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव निवासी सुपाई मुंडा की हत्या कर दी थी.