झारखंड: खूंटी के अड़की में अफीम के साथ दो गिरफ्तार, 8 लाख रुपये समेत कई सामान बरामद

नक्सलियों के खिलाफ लगे झारखंड के खूंटी पुलिस और CRPF की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 550 ग्राम अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस और CRPF 133 बटालियन की टीम नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रखा था. इसी बीच पुलिस ने अफीम सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2021 8:05 PM

Jharkhand Crime News (चंदन कुमार, खूंटी) : खूंटी जिला अंतर्गत अड़की पुलिस और CRPF 133 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में बंटिया और चाटुमहुटुव के बीच दो व्यक्तियों को अफीम और नगद के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्तियों में मारंगबुरू निवासी रौकन मुंडा और बगड़ी टोला निवासी लक्ष्मण स्वांसी शामिल है. पुलिस ने इसके पास से 550 ग्राम अफीम, छह लाख चार हजार 70 रुपये, एक बाइक, अफीम तौलने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन और दो मोबाइल बरामद किया है.

इस संबंध में एसपी आषुतोष शेखर ने बताया कि बुधवार को अड़की थाना क्षेत्र के मदहातू और तिनतिला के आसपास के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में बंटिया और चाटुमहुटुव के बीच चाड़ाडीह की ओर से तेज गति से आ रहे एक बाइक को रोका गया. तलाशी लेने पर बाइक सवार के पास से अफीम और नगद बरामद किया गया.

Also Read: Jharkhand Crime News: पलामू के आइसोलेशन वार्ड से भागी महिला पकड़ायी, हेरोइन बेचने के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी

बाइक सवार दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अभियान में एसडीपीओ अमित कुमार, सीआरपीएफ 133 बी के उप समादेष्टा हामिद खान, निरीक्षक बलजीत कुमार सिंह, थाना प्रभारी पंकज कुमार दास, पुअनि शिवम राज, सुशांत सुंडी, प्रदीप सवैयां और सशस्त्र बल शामिल थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version