Loading election data...

झारखंड में JMM नेता की कार का शीशा तोड़कर दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये की चोरी, वारदात CCTV कैमरे में कैद

झारखंड के धनबाद में झामुमो नेता (JMM leader) अभिषेक कुमार की कार का शीशा तोड़कर दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. ये घटना हाउसिंग कॉलोनी की है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) में कैद हो गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 2:16 PM
an image

Jharkhand Crime News, धनबाद न्यूज : झारखंड के धनबाद में पुलिस एक केस की गुत्थी सुलझाती नहीं कि दूसरी घटना को अपराधी अंजाम दे दे रहे हैं. पिछले दिनों लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आज दिनदहाड़े जेएमएम नेता (JMM leader) की कार का शीशा तोड़कर ढाई लाख की चोरी कर ली गयी. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) में कैद हो गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

झारखंड के धनबाद जिले में जेएमएम नेता अभिषेक कुमार की कार का शीशा तोड़कर दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. ये हाउसिंग कॉलोनी की घटना है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में Monsoon सक्रिय, अगले 3 दिनों तक होगी बारिश, आज यहां होगी भारी बारिश

भुक्तभोगी अभिषेक कुमार ने धनबाद थाने (Dhanbad police station) में शिकायत दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि अभिषेक कुमार ने बैंक से पांच लाख की निकासी की थी. उन्होंने ढाई लाख रुपये अपने किसी मित्र को देकर शेष ढाई लाख रुपये कार में रखे थे. इसी दौरान कार का शीशा तोड़कर चोरी की गयी है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Also Read: झारखंड में अग्निशमन विभाग का सब ऑफिसर 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

आपको बता दें कि धनबाद में आपराधिक घटनाएं (crime in dhanbad) बढ़ी हैं. पिछले सोमवार को धनबाद में लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया था. पुलिस इस मामले को सुलझाती, इससे पहले फिर अपराधियों ने चोरी की इस घटना को अंजाम दे दिया है.

Also Read: School Reopen In Jharkhand :झारखंड के सरकारी स्कूलों में 9वीं-12वीं की कक्षा कल से होगी शुरू,ये हैं गाइडलाइंस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version