Jharkhand Crime News : रामगढ़ के रजरप्पा में अवैध कोयला लदे वाहन के साथ 3 गिरफ्तार, जानें कोयला तस्करों का बंगाल कनेक्शन

Jharkhand Crime News, Ramgarh News, रजरप्पा (रामगढ़) :रामगढ़ जिला के रजरप्पा प्रोजेक्ट वाशरी से अवैध तरीके से कोयले की चोरी हो रही है. इस संबंध में रजरप्पा पुलिस ने बाइक और स्कूटर, 9 टन स्टीम कोयला समेत 5 कोयला चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, रजरप्पा प्रोजेक्ट के वाशरी से कोयला चोरी कर रामगढ़ जिला के बरलंगा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र पश्चिम बंगाल में भेजा जा रहा है. इस काम में कोयला माफियाओं द्वारा बाइक चालकों से सांठ-गांठ कर CCL रजरप्पा क्षेत्र से कोयला चोरी करवा कर बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध कारोबार किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2021 7:59 PM
an image

Jharkhand Crime News, Ramgarh News, रजरप्पा (रामगढ़) : रामगढ़ जिला अंतर्गत रजरप्पा पुलिस को कोयला चोरी रोकने को लेकर बड़ी सफलता मिली है. मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में मंगलवार अहले सुबह छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में रजरप्पा थाना क्षेत्र के बोरोबिंग रोड के समीप से बाइक से अवैध कोयला ले जा रहे 3 कोयला चोरों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, 9 टन स्टीम कोयला, 8 बाइक और एक स्कूटर को भी जब्त किया गया है. छापेमारी के दौरान कई लोग भागने में सफल हुए. इस दौरान पुलिस ने 3 कोयला चोर को गिरफ्तार किया है.

रामगढ़ जिला के रजरप्पा प्रोजेक्ट वाशरी से अवैध तरीके से कोयले की चोरी हो रही है. इस संबंध में रजरप्पा पुलिस ने बाइक और स्कूटर, 9 टन स्टीम कोयला समेत 5 कोयला चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, रजरप्पा प्रोजेक्ट के वाशरी से कोयला चोरी कर रामगढ़ जिला के बरलंगा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र पश्चिम बंगाल में भेजा जा रहा है. इस काम में कोयला माफियाओं द्वारा बाइक चालकों से सांठ-गांठ कर CCL रजरप्पा क्षेत्र से कोयला चोरी करवा कर बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध कारोबार किया जा रहा है.

इस संदर्भ में मुख्यालय डीएसपी श्री सोय ने बताया कि अवैध कोयला ले जाने के क्रम में शिव प्रसाद गोराई, टिंकू गोराई और इंद्रजीत गोराई को गिरफ्तार किया गया है. ये तीनों ग्राम गरहिया, थाना झालदा, जिला पुरुलिया पश्चिम बंगाल निवासी है.

Also Read: Jharkhand News : अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से रामगढ़ में दंपती की मौत, ऐसे हुआ हादसा

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र से कोयला चोरी करवा कर बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध कारोबार किया जा रहा है. इस अवैध कोयले को रामगढ़ जिला अंतर्गत बरलंगा थाना के सीमावर्ती पश्चिम बंगाल क्षेत्र में भेजा जा रहा है. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

इन पर भी हुई प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने 3 आरोपियों के अलावा ग्राम बरजोपुर, थाना झालदा के लोकेश गोराई एवं बाबा फैक्ट्री के मालिक दिनेश पांडेय, नरेश गोराई, देबु गोराई सहित अन्य 6 बाइक मालिकों पर भी मामला दर्ज किया है. छापेमारी में पुलिस इंस्पेक्टर विपिन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सैनिक समद, नरेंद्र कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version