14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : निरसा के कोलियरी कार्यालय में 30- 40 की संख्या में केबल लुटेरों ने की बमबाजी, एक की मौत

कोलियरी में लगातार केबल लूटने की घटना सामने आ रही है. दरअसल, देर रात करीब 30- 40 की संख्या में बंदूक, पिस्टल, बम, तलवार से लैस केबल लुटेरों ने निरसा के कोलियरी कार्यालय में बमबाजी कर दी. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल, ग्रामीणों ने कोलियरी का काम काज पूर्ण रूप से ठप कर दिया है.

निरसा, अरिंदम चक्रवर्ती : धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के ईसीएल चापापुर कोलियरी में केबल लुटेरों का आतंक देखने को मिला है. दरअसल, 30- 40 की संख्या में केबल लुटेरों ने शुक्रवार की देर रात बमबाजी कर दिया. इस दौरान कोलियरी आवासीय कॉलोनी में रहने वाले संजीव कुमार कोइरी (26) की मौत हो गई. मृतक माले नेता व इसीएल कर्मी काशीनाथ कोइरी का एक मात्र पुत्र था. आक्रोशित कर्मियों एवं स्थानीय ग्रामीण ने शनिवार की सुबह कोलियरी प्रबंधक अजीत कुमार सिंह से धक्का मुक्की किया. ग्रामीणों का आरोप था कि प्रबंधन को देर तक सूचना करने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा. कोलियरी में किसी प्रकार का कोई सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नहीं रहता है. निरसा के गोपालगंज स्थित नया थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर घटनास्थल है. इधर, काफी संख्या में ग्रामीणों ने कोलियरी का काम काज पूर्ण रूप से ठप कर दिया है. कोलियरी परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल के अलावे सीआईएसएफ की तैनाती कर दी गई है. इस कोलियरी में लगातार तीसरे दिन केबल लूट की घटना घटी है.

क्या है पूरा मामला

इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात करीब 1:30 बजे कोलियरी के सुरक्षाकर्मी काजल गोराई, नवनी बाउरी कार्यालय परिसर में कार्य कर रहे थे, तभी कोलियरी कार्यालय के पीछे की रास्ते से करीब 30- 40 की संख्या में बंदूक, पिस्टल, बम, तलवार से लैस अपराधी प्रवेश कर गया. हथियार के बल पर दोनों सुरक्षा कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया. हथियार के बल पर दोनों सुरक्षा कर्मी को बंधक बना लिया गया. जबरन उनसे स्टोर रूम का चाभी छीन लिया गया. इसके बाद अपराधियों ने करीब एक हजार मीटर केबल लूटकर ले भागा. लूटे गए केबल का मूल्य करीब दस लाख रुपया बताया जाता है.

इधर, केबल लूट का हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग जाग गए.अपराधी कोलियरी कार्यालय के पीछे आवासीय कॉलोनी की ओर केबल लेकर भाग रहे थे. हो-हल्ला सुनकर समीप में रहने वाले संजीव कुमार भी उठ गए. इस दौरान अपराधी ने सीधे उसके ऊपर बम फेंक दिया. बम उसके सीने पर लगा. काफी मात्रा में शरीर से खून बहने लगी. इसके बाद परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने उस रात को धनबाद स्थित अशर्फी अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया. इधर, रानीगंज स्थित मिशन अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई.

Also Read: सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में गोली चलाने वाले जवान के खिलाफ केस दर्ज, 32 जिंदा कारतूस समेत 7 खाली खोखा बरामद

स्थानीय लोग कर रहे हैं प्रदर्शन

स्थानीय लोग शव को कोलियरी कार्यालय में रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सूचना पाकर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, माले नेता उपेंद्र सिंह, जगदीश शर्मा, हरेंद्र सिंह, जनता मजदूर संघ कमल बनर्जी, झामुमो के इशाक बेग, प्रशांत हेंब्रम, मासस के अमित मुखर्जी सहित अन्य मौजूद हैं. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है. सूचना पाकर एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय, थाना प्रभारी दिलीप यादव कैंप कर रहे हैं. एसडीपीओ पांडे ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें