Jharkhand Crime News: रामगढ़ के कोयला व्यवसायी गजानंद प्रसाद पर भुरकुंडा में गोली चलाने के मामले में पुलिस ने नक्सली संगठन टीपीसी के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो लाख 80 हजार नगद समेत बाइक, देसी पिस्टल, एक कट्टा, तीन राउंड गोली और मोबाइल जब्त किया है. गिरफ्तार नक्सलियों ने इससे पहले एक अन्य कोयला व्यवसायी नेपाल यादव पर फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया था. इस बात की जानकारी एसपी पियूष पांडेय ने पत्रकारों को दी.
क्या है मामला
बताया गया कि 23 जनवरी, 2023 की शाम साढ़े सात बजे कोयला व्यवसायी गजानंद प्रसाद पर अपराधियों ने भुरकुंडा में गोली चलाई थी. श्री प्रसाद बरकाकाना से अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में घात लगाये बैठे दो अज्ञात अपराधकर्मियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गाड़ी के दाहिनी ओर दो गोली चलाया. दोनों गोली गाड़ी के चदरा को छेद करते हुए बाहर निकल गयी. इस दौरान गोली चलाने वाले दोनों अज्ञात अपराधकर्मी भाग गये. इस घटना के बाद पुलिस ने सघन अभियान चलाया. इसका ही परिणाम है कि चार आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आये.
टीपीसी का चार नक्सली गिरफ्तार
इस संबंध में एसपी पियूष पांडेय ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. इस दल ने नक्सली संगठन टीपीसी के चार सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया. वहीं, इस घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों के खिलाफ लगातार छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार, गाडी और लेवी वसूली का पैसा बरामद किया गया है.
इन नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी
रामगढ़ पुलिस ने नक्सली संगठन टीपीसी के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों में नवनीत कुमार (22 वर्ष) पिता स्वर्गीय रामेश्वर ठाकुर पता बनपुर थाना जिला लातेहार, महेन्द्र गंझू (44 वर्ष) पिता स्वर्गीय बंधन गंझू पता इचापिरी थाना पतरातु जिला रामगढ़, पवन राणा (23 वर्ष) पिता चिरामन शर्मा पता परेज थाना मांडू (वेस्त बोकारो) जिला रामगढ़ तथा शाह इमान अंसारी (28 वर्ष) पिता अली इमाम अंसारी हकुआ थाना पतरातू जिला रामगढ़ शामिल है.
छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी
एसडीपीओ, पतरातू वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में बने छापामारी दल में पतरातु अंचल पुनि रोहित कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अमीत कुमार, पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी शशि प्रकाश, बासल थाना प्रभारी अमर शुक्ला, पुअनि सुरेंद्र सिंह कुंटिया, पुअनि राजदीप कुमार. पुअनि मयंक प्रसाद, पुअनि सोनु कुमार साहु व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.