Jharkhand Crime News (खूंटी) : खूंटी जिला अंतर्गत सोयको थाना क्षेत्र के बड़ा सलगा गांव में जमीन विवाद में 4 भतीजे ने मिलकर चाचा और चाची की हत्या कर दिया. हत्या के बाद शव को छुपाने के नियत से दफन भी कर दिया. पुलिस ने शुक्रवार को मृतकों का शव बरामद करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, सनिका नाग (55 वर्ष) और उनके भतीजों के बीच कुछ जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है. जिसका सालोंसाल अदला-बदली कर खेती करते थे. इस वर्ष सनिका नाग ने खेती किया था. वह अगले साल भी खेती करना चाहता था. लेकिन, भतीजे उन्हें आरोपियों के अनुसार वह अगले वर्ष उन्हें खेती करने नहीं देना चाह रहा था. इसी को लेकर दौली और टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दिया.
शुक्रवार को मृतिका पती देवी की बहन ने सोयको थाना में लिखित शिकायत की कि इंदी नाग, गोपाल नाग, मादी नाग और भगता मुंडा ने सनिका नाग और पती देवी (50 वर्ष) की हत्या कर शव कहीं छुपा दिया है.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए शव को बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को वापस सौंप दिया. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या हुई है. संभवत: तीन दिन पहले ही हत्या हुई थी.
Posted By : Samir Ranjan.