Jharkhand Crime News : अमन श्रीवास्तव गिरोह के शूटर समेत 7 क्रिमिनल गिरफ्तार, हथियार भी बरामद, खुले कई राज
Jharkhand Crime News, Hazaribagh News, Ramgarh News : गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के मुख्य शूटर मुकेश सिंह समेत गिरोह के 7 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हजारीबाग, रामगढ़ और अन्य जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का खुलासा भी किया है. गिरोह के सदस्यों से पिस्टल समेत कई हथियार बरामद किये गये हैं. हजारीबाग एसपी कार्तिक एस और रामगढ एसपी प्रभात कुमार ने रविवार को संयुक्त प्रेसवार्ता हजारीबाग सूचना भवन में किया.
Jharkhand Crime News, Hazaribagh News, हजारीबाग (शंकर प्रसाद) : गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के मुख्य शूटर मुकेश सिंह समेत गिरोह के 7 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हजारीबाग, रामगढ़ और अन्य जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का खुलासा भी किया है. गिरोह के सदस्यों से पिस्टल समेत कई हथियार बरामद किये गये हैं. हजारीबाग एसपी कार्तिक एस और रामगढ एसपी प्रभात कुमार ने रविवार को संयुक्त प्रेसवार्ता हजारीबाग सूचना भवन में किया.
दोनों जिले के एसपी ने खुलासा किया कि पूरे क्षेत्र में इस गिरोह का सरगना और सदस्यों द्वारा फिरौती, हत्या और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. इस गिरोह के लोग घटना को अंजाम देने के बाद बिहार पलायन कर जाते थे. सुशील श्रीवास्तव के मौत के बाद सरगना का काम अमन श्रीवास्तव संभाल रहा है. पकड़े गये सभी आरोपी इन्हीं के लिए काम करते थे.
गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार
अमन श्रीवास्ताव गिरोह के मुख्य शूटर मुकेश सिंह समेत 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुकेश सिंह पिता स्वर्गीय अवधेश सिंह रामगढ़ भुरकुंडा रिवर साईड का रहनेवाला है. वह बिहार के सारण का स्थायी निवासी है. निशार अंसारी पिता शमसुद्दीन अंसारी गिद्दी मिसराईन मोढा हजारीबाग, योगेंद्र राम पिता मुटरा राम रिवर साईड भुरकुंडा रामगढ़, भुनेश्वर नायक उर्फ पिंटू पिता बुटन नायक छठ मंदिर भुरकुंडा रामगढ़, शिवकुमार सिंह पिता रघुवंशी सिंह भुरकुंडा पटेलनगर रामगढ़, संजय सिंह पिता रमाधार सिंह सतनाम सिंह रोड गिद्दी हजारीबाग, प्रभात कुमार सिंह पिता विंदेश्वरी प्रसाद सिंह एमपीआई रैलीगढा गिद्दी हजारीबाग का रहनेवाला है.
Also Read: हजारीबाग में आबादी व क्षेत्रफल बढ़ने के बाद भी अग्निशमन विभाग में नहीं बढ़े संसाधन, 16 प्रखंड महज तीन दमकल पर निर्भर
बरामद हथियार
पुलिस ने गिरफ्तार शूटर व सदस्यों से कई हथियार भी बरामद किये हैं. गिरफ्तार क्रिमिनल के पास से पुलिस ने 7.65 बोर के दो पिस्टल, 7.65 बोर पिस्टल का चार मैगजीन, 7.65 बोर पिस्टल के 13 जिंदा कारतूस, एक वाहन (BR 06P 5391) और 10 मोबाइल फोन बरामद किया है.
13 साल से फरार था शूटर मुकेश
हजारीबाग एसपी कार्तिक एस ने बताया कि शूटर मुकेश सिंह 13 साल से फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी को लेकर हजारीबाग और रामगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम गठित किया गया. मुकेश की गिरफ्तारी गिद्दी थाना कांड संख्या 37- 2020 के तहत गिरफ्तार किया गया. इस पर आरोप है कि 25 जून, 2020 को ठेकेदार के मुंशी वरुण विश्वास पर लेवी के लिए गोली चलाया था. गिरफ्तार मुकेश से पूछताछ से मिले सुराग के आधार पर इसके सहयोगियों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हुई है.
गिरफ्तार शिव कुमार सिंह युवकों को गिरोह से जोड़ता था
एसपी कार्तिक एस ने बताया कि गिरफ्तार शिवकुमार सिंह सरगना अमन श्रीवास्तव के गिरोह में युवकों को शामिल करता था. घटना को अंजाम देने के लिए उन्हें प्रेरित व हथियार उपलब्ध कराता था.
Also Read: मुंबई हॉस्पिटल में इलाजरत चौपारण के सोहन की दोनों किडनी फेल, मां की ममता आयी सामने, जानें पूरा मामला
मुकेश पर हत्या व अपराध के संगीन आरोप
अमन श्रीवास्ताव गिरोह के मुख्य शूटर मुकेश सिंह ने 4 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दिया था. इसमें वर्ष 2013 में ETI- IPL कंपनी के इंजीनियर मनीष कुमार पतरातू में, वर्ष 2008 में भोला पांडेय गिरोह के गौतम सिंह की हत्या भुरकुंडा में, वर्ष 2008 में कोयला व्यवसायी जीवनाथ राम होशिर गिद्दी में एंव वर्ष 2017 में सोनपुर पहलेजा अपरे गांव की महिला आशा देवी को गोली मारकर हत्या कर दिया था.
मुकेश पर डेढ दर्जन मामला दर्ज
शूटर मुकेश सिंह पर रामगढ़, हजारीबाग, रांची एवं बिहार के छपरा के अलग- अलग थाना में हत्या, लूट, रंगदारी, लेवी, फायरिंग के डेढ़ दर्जन मामले दर्ज है. इसमें रामगढ़ के पतरातू भुरकुंडा, बरकाकाना थाना में 10, बासल में दो, मांडू में एक, हजारीबाग के गिद्दी में दो, लौहसिंघना में एक, रांची सदर में एक व बिहार के सोनपुर पहलेज में प्राथमिकी दर्ज है.
Posted By : Samir Ranjan.