साहिबगंज में हत्या के आरोपी को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला, पांच गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के चानन निवासी कृष्णा मंडल की हत्या में नामजद महेंद्र साह (56) की रविवार सुबह 7:00 बजे पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में मृतक की पत्नी मीणा देवी की शिकायत पर 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2022 10:07 AM

साहिबगंज : साहेबगंज निवासी कृष्णा मंडल की हत्या में नामजद आरोपी महेंद्र साह (56) की रविवार सुबह 7:00 बजे पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. वो जिले जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला था. इस मामले में मृतक की पत्नी मीणा देवी की शिकायत पर 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनमें से पांच लोगों को घटनास्थल से ही गिरफ्तार किया गया था. इनमें मंजय कुमार, दिलीप मंडल, मंगरू मंडल, अनीता देवी व अंजू देवी शामिल हैं.

वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. 28 अक्तूबर 2022 को ही अपराधी कृष्णा मंडल की हत्या कर दी गयी थी.बताया जाता है कि रविवार की सुबह महेंद्र बकरी चराने जा रहा था.

उसी दौरान कृष्णा के परिजन वहां पहुंच गये. उन्हें देखकर महेंद्र भागने लगे, तो आरोपियों ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे. घायल महेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.

खूटी के सायको थाना क्षेत्र के गिंडुम गांव की घटना

सायको थाना क्षेत्र के गिंडुम गांव में जंगल से सटे एक तालाब के पास 15 वर्षीय लड़की का शव पेड़ से लटका मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार दोपहर 12:15 बजे पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. मृतका की पहचान मारंगहादा थाना क्षेत्र के रांगरोंग गांव निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, लड़की के पिता की शिकायत पर सायको थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसमें युवती के पहचान के युवक गिंडुम गांव निवासी नारंद पाहन को आरोपी बनाया गया.

परिजनों ने बताया कि नारंद और उनकी बेटी पहले से एक-दूसरे को जानते थे. आरोपी अक्सर उनके घर आता-जाता था. शुक्रवार को वह लड़की को अपने साथ ले गया था. उसके बाद से वह घर नहीं लौटी थी. सोमवार को उनकी बेटी का शव मिला. शव गमछे के सहारे पेड़ से लटका हुआ था, जबकि दोनों पैर जमीन को छू रहे थे. पैरों की उंगलियों में चोट और बायीं केहुनी के पास खरोंच के निशान थे.

परिजनों ने आशंका जतायी है कि दुष्कर्म के बाद गला दबा कर लड़की हत्या की गयी और शव को पेड़ से लटका दिया गया. वहीं, शव को देखने के बाद पुलिस ने संदेह जताया कि नाबालिग की हत्या दो दिन पहले ही कर दी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Next Article

Exit mobile version