Jharkhand Crime News : कोरोना गाइडलाइंस उल्लंघन मामले में आजसू पार्टी के नेता हरेलाल महतो पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
Jharkhand Crime News, सरायकेला न्यूज (हिमांशु गोप) : झारखंड की आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह ईचागढ़ विधानसभा के आजसू प्रत्याशी रहे हरेलाल महतो को नीमडीह पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दीघा से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. हरेलाल महतो के खिलाफ नीमडीह थाना में कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए बामनी गांव में मेला लगाकर भीड़ एकत्रित करने और पुलिस पर हमला कराने को लेकर उकसाने का मामला दर्ज किया गया था.
Jharkhand Crime News, सरायकेला न्यूज (हिमांशु गोप) : झारखंड की आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह ईचागढ़ विधानसभा के आजसू प्रत्याशी रहे हरेलाल महतो को नीमडीह पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दीघा से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. हरेलाल महतो के खिलाफ नीमडीह थाना में कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए बामनी गांव में मेला लगाकर भीड़ एकत्रित करने और पुलिस पर हमला कराने को लेकर उकसाने का मामला दर्ज किया गया था.
आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह ईचागढ़ विधानसभा के आजसू प्रत्याशी रहे हरेलाल महतो नीमडीह थाने में मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे. हरेलाल महतो की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार रांची, सिल्ली, जमशेदपुर समेत अन्य जगहों पर छापामारी कर रही थी, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से वे बाहर थे. आज पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
नीमडीह थाने की पुलिस ने आज शनिवार को पश्चिम बंगाल के दीघा से हरेलाल महतो को गिरफ्तार कर लिया गया. हरेलाल के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से वह सिम कार्ड चेंज कर यहां वहां रह रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दीघा से गिरफ्तार करने के बाद नीमडीह पुलिस उन्हें सरायकेला ला रही है. जहां हरेलाल महतो की मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेशी की जाएगी. हालांकि इस संबंध में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Posted By : Guru Swarup Mishra