Loading election data...

Jharkhand Crime : हथियार की तस्कारी करने वाला धनबाद से गिरफ्तार, 25 पिस्टल हुए बरामद, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

प. बंगाल से हथियार तस्करी करने वाला कल धनबाद से गिरफ्तार हो गया. ये कार्रावाई बंगाल पुलिस ने की. पुलिस ने संदिग्ध गतिविधि के चलते उसे झारखंड बॉर्डर पर बराकर स्थित नाका के पास रोका जहां पर उसके पास से 25 पिस्टल बरामद हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2021 11:06 AM

Arms Trafficker Arrested In Dhanbad, मृणाल कुमार धनबाद/गिरिडीह : प. बंगाल के कुल्टी से भारी मात्रा में हथियार लेकर धनबाद सप्लाई करने जा रहे एक हथियार तस्कर को झारखंड-बंगाल की सीमा पर गुरुवार दोपहर पकड़ा गया. कार्रवाई बंगाल पुलिस ने की. आरोपी आस मोहम्मद उर्फ बबलू कुल्टी के केंदुआ बाजार खिलावनधौड़ा का रहनेवाला है. बराकर पुलिस ने संदिग्ध गतिविधि के चलते उसे झारखंड बॉर्डर पर बराकर स्थित नाका के पास रोका.

जांच के क्रम में उसके पास मौजूद बैग से सात एमएम की 25 पिस्टल और 46 खाली मैगजीन बरामद की गयी. पूछताछ में बबलू ने बंगाल पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं.

बराकर पुलिस उसे लेकर बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी टोल प्लाजा के पास पहुंची, जहां एक परित्यक्त मकान में मिनी आर्म्स फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. पुलिस ने फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए वहां से ड्रिलिंग मशीन, पिस्टल बनाने की कई सामग्री समेत कई अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त कीं.

मौके से कई लोग हिरासत में लिये गये, जिनके बारे में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पूरी कार्रवाई गुप्त रखी गयी थी. यहां तक कि गिरिडीह पुलिस तक को छापेमारी की भनक नहीं थी.

20 हजार रुपये में बेचता था एक-एक पिस्टल

बबलू ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह सात एमएम की पिस्टल सात हजार रुपये में खरीदकर 20 हजार रुपये में बेचता था. पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों के अलावा वह झारखंड के कुछ जिलों के हथियारों का थोक व खुदरा विक्रेता है. उसके जैसे अनेकों सप्लायर हैं. सभी का इलाका बंटा हुआ है.

लंबे समय से कर रहा था हथियारों की सप्लाई :

आस मोहम्मद उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर बराकर पुलिस पेट्रोल पोस्ट लायी. उसके विरुद्ध कुल्टी थाना में कांड संख्या-502/21 पर 25(1बी)(ए) आर्म्स एक्ट और आइपीसी की धारा 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. आसनसोल के पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार ने बताया कि 25 पिस्टल, 46 खाली मैगजीन, एक बाइक, दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version