Loading election data...

Jharkhand Crime News: झारखंड के गिरिडीह में दामाद को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश, हालत नाजुक

Jharkhand Crime News: बताया जा रहा है कि मो अफजल अपनी ससुराल में ही अपने परिवार के साथ रहता है. जब वह गहरी नींद में सो रहा था. इसी दौरान उसकी पत्नी जूली परवीन, सास मनकी परवीन और साला मुजाहिद अंसारी ने उसे जान से मारने की नीयत से उसके शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2022 12:32 PM
an image

Jharkhand Crime News: झारखंड के गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के बरवाडीह गांधी गली में दामाद को उसकी ससुराल में जिंदा जलाने का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार दामाद का नाम मो अफजल है. मुफस्सिल थाना इलाके के बुढ़ियाखाद मोती मुहल्ला निवासी मो अफजल को बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया है. उसकी ससुराल बरवाडीह स्थित गांधी गली में है.

सोने के दौरान पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

बताया जा रहा है कि मो अफजल गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल में ही अपने परिवार के साथ रहता है. जब वह गहरी नींद में सो रहा था. इसी दौरान उसकी पत्नी जूली परवीन, सास मनकी परवीन और साला मुजाहिद अंसारी ने उसे जान से मारने की नीयत से उसके शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. हालांकि पत्नी ने इस आरोप का खंडन किया है और झूठा करार दिया है. उसने कहा है कि उसने खुद से पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की कोशिश की है.

Also Read: Jharkhand Breaking News live Updates: झारखंड के रांची में दो लोगों की पत्थर से कूचकर हत्या

पत्नी ने लगाया झूठ बोलने का आरोप

बताया जा रहा है कि मो अफजल की जैसे ही नींद खुली, तो शोर मचाते हुए घर से निकल कर वह बाहर भागा. जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, वहीं इस मामले को लेकर पत्नी जूली परवीन ने अपने पति पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उसका कहना है कि उसके पति को किसी ने आग नहीं लगायी है. अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर उसने आग लगाने की कोशिश की है. वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इधर, मो अफजल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव: समाज सेवा के लिए कन्हाई राम ने छोड़ी थी रेलवे की नौकरी, दो बार बने मुखिया,ऐसी थी छवि

रिपोर्ट: मृणाल कुमार

Exit mobile version