11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में BJP नेता सतीश सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी गांधी ने CJM कोर्ट में किया सरेंडर

झारखंड के धनबाद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के केंदुआ मंडल के उपाध्यक्ष सह जमीन कारोबारी सतीश सिंह की 19 अगस्त, 2020 को दिनदहाड़े शहर के मटकुरिया में गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गयी थी. आज मुख्य आरोपी गांधी ने अदालत (CJM court ) में सरेंडर कर दिया. उसे जेल भेज दिया गया.

Jharkhand Crime News, धनबाद न्यूज : धनबाद के बीजेपी नेता (‍‍BJP Leader) सतीश सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी गांधी ने गुरुवार को सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में सरेंडर कर दिया. इसके बाद उसे जेल (Jail) भेज दिया गया. गांधी पर ही भाजपा नेता सतीश सिंह को गोली मारने का आरोप है.

धनबाद के भाजपा नेता सतीश सिंह हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता विकास सिंह ने पिछले दिनों अदालत में सरेंडर किया था. सतीश सिंह की हत्या पिछले साल बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी गई थी. आपको बता दें कि रंगदारी को लेकर भाजपा नेता की हत्या हुई थी.

Also Read: रांची के सेवा सदन व अपर बाजार के मकानों को तोड़ने के नगर निगम के आदेश पर रोक, हाइकोर्ट ने दिया ये निर्देश

धनबाद जिले के भाजपा केंदुआ मंडल उपाध्यक्ष सतीश सिंह हत्याकांड में धनबाद पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल को 14 दिनों बाद पुटकी से बरामद किया था. इस मामले में एक निजी चालक को गिरफ्तार किया गया था, जिसके घर से पिस्तौल बरामद हुई थी.

Also Read: झारखंड में JMM नेता की कार का शीशा तोड़कर दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये की चोरी, वारदात CCTV कैमरे में कैद

आपको बता दें कि भाजपा नेता सतीश सिंह की बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्यारे चार की संख्या में दो बाइक पर सवार थे. इस मामले के उद्भेदन के लिए डीआइजी प्रभात कुमार द्वारा स्पेशल टीम का गठन किया गया था.

Also Read: झारखंड में बोकारो में अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलटी, खलासी की मौत, ड्राइवर की हालत नाजुक

भारतीय जनता पार्टी के केंदुआ मंडल के उपाध्यक्ष सह जमीन कारोबारी सतीश सिंह की 19 अगस्त, 2020 को दिनदहाड़े शहर के मटकुरिया में हत्या कर दी गयी थी. वह धनबाद के विधायक राज सिन्हा के काफी नजदीकी माने जाते थे.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में Monsoon सक्रिय, अगले 3 दिनों तक होगी बारिश, आज यहां होगी भारी बारिश

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें