Jharkhand Crime News : झारखंड के कोडरमा से भाजपा विधायक डॉ नीरा यादव के कोडरमा स्थित आवास के बाहर धमाका करने वाले युवक शिवनंदन प्रसाद यादव (निवासी महावीर मोहल्ला) को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. युवक के विरुद्ध विधायक आवास पर ड्यूटी में तैनात हवलदार के आवेदन पर कांड (202/22) दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो जांच में यह बात सामने आई है कि इस युवक ने कोडरमा बाजार स्थित एक दुकान से पटाखा खरीदा था. एक पटाखा उसने जयनगर रोड में छोड़ा और बाद में एक अन्य पटाखा विधायक आवास के बाहर जाकर छोड़ दिया. विधायक ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
दहशत में विधायक का परिवार
दूसरी ओर पूरे मामले में पुलिस के द्वारा युवक को विक्षिप्त बताकर पटाखा छोड़े जाने के दावे पर विधायक डॉ नीरा यादव ने आपत्ति जताई है. उन्होंने एक दिन पूर्व उसी युवक के द्वारा आवास के बाहर तलवारनुमा चीज लेकर घूमने का सीसीटीवी फुटेज जारी कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. विधायक के अनुसार इस घटना के बाद उनका पूरा परिवार दहशत में है. इधर, एसपी कुमार गौरव ने बताया कि दर्ज मामले के आधार पर आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है. जांच में पटाखा छोड़े जाने की बात सामने आई है. जांच जारी है.
Also Read: झारखंड के कोडरमा से BJP MLA नीरा यादव के आवास पर बम से हमला, एसपी ने कहा- फोड़ा गया है पटाखा
दर्ज मामले में ये है आरोप
कोडरमा थाना को दिए आवेदन में विधायक आवास पर ड्यूटी में तैनात हवलदार फुलचंद ओहदार ने कहा है कि मैं रात में संतरी कार्य पर तैनात था. विधायक देर रात करीब आठ बजे क्षेत्र भ्रमण के बाद वापस आवास लौटीं और आवासीय क्षेत्र के अंतर्गत श्री कृष्ण सेल्स के कार्यालय में बैठकर कुछ लोगों की समस्याएं सुन रही थीं. मैं मुख्य कार्यालय का दरवाजा बंदकर बीच के दरवाजे के पास अपने कार्य पर तैनात था. करीब 8:10 बजे बाहर में जोर का धमाका हुआ. आवाज सुन मैं बाहर दौड़ा और शिवा नाम के एक युवक को धमाके वाले स्थल से पकड़ लिया. यही युवक एक दिन पूर्व तलवार लेकर विधायक आवास में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था. जिसे चेतावनी देकर विधायक के अंगरक्षक ने रोक दिया था.
Also Read: झारखंड में भारी बारिश के बाद जलप्रपातों की बढ़ी खूबसूरती, देखिए मन मोहती तस्वीरें
एसपी के द्वारा जल्दबाजी में दिया गया बयान दुखद : नीरा यादव
इधर, घटना के बाद देर रात एसपी के द्वारा बम से हमला किए जाने की घटना के बजाय एक विक्षिप्त युवक के द्वारा पटाखा छोड़े जाने का बयान सामने आने पर विधायक डॉ नीरा यादव ने आपत्ति जताई है. इसे एसपी के द्वारा जल्दबाजी में दिया गया बयान करार देते हुए इसे दुखद बताया. विधायक ने रविवार को जारी बयान में कहा कि मेरे आवास पर हुआ धमाका एक गहरी साजिश की ओर इशारा करता है.
रिपोर्ट : विकास, कोडरमा