धनबाद: धनबाद में अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार शाम सात बजे साॅफ्ट ड्रिंक कंपनी के मालिक ज्योति रंजन (30) को गोली मारकर हत्या कर दी. गोली काफी नजदीक से उनकी पत्नी दीपा देवी व पांच साल के बेटे किट्टू के सामने मारी गयी. घटना राजगंज थाना क्षेत्र के खरनी स्थित सनसाइन काउंटी (अल्ट्राटेक काॅलोनी) के गेट पर घटी. कॉलोनी जीटी रोड से 500 मीटर अंदर में है. हमलावरों ने ज्योति को दो गोली मारी. एक गोली सिर और दूसरी गर्दन में लगी. घटना के वक्त कारोबारी अपनी कार में बैठे थे.
वहीं उनका बेटा पिछली सीट पर बैठा था. दीपा देवी कॉलोनी का मुख्य गेट खोल रही थीं. हमले में दीपा बाल-बाल बचीं. अपराधियों ने दीपा को निशाना साध एक गोली चलायी. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. राजगंज और बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी. ज्योति रंजन की बरवाअड्डा क्षेत्र में फैक्ट्री है.
ज्योति रंजन पत्नी दीपा व पुत्र किट्टू के साथ अपनी कार जेएच 10सीसी 3345 से गुरुवार को अपनी फैक्ट्री के मजदूरों को मजदूरी का भुगतान करने गये थे. वहां से लौटकर वह बाजार चले गये. शाम सात बजे परिवार घर लौटा. अमूमन हमेशा खुला रहनेवाला काॅलोनी का मुख्य गेट आज अकारण बंद था. दीपा कार से उतर कर गेट खोलने लगीं. इसी क्रम में झाड़ी में छुपे हमलावरों ने कार के समीप आकर काफी नजदीक से ज्योति रंजन पर एक के बाद एक दो गोली दाग दी. तीसरी गोली पत्नी पर चलायी, लेकिन वह बच निकलीं.
गोली मारकर युवक की हत्या हुई है. प्रथमदृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है. जांच चल रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
संजीव कुमार, एसएसपी
दीपा देवी ने घटना की जानकारी फोन पर घरवालों को दी. परिवार में हड़कंप मच गया. ज्योति रंजन के भाई सौरव शर्मा व दीपा उसी कार से ज्योति रंजन को लेकर एसएनएमसीएच पहुंचे. वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. परिवार मूलत: बिहार के अरवल जिला का रहने वाला है. ये लोग वर्ष 2021 से सनसाइन काउंटी में अपना मकान बनाकर रह रहे हैं. ज्योति के पिता अनिल शर्मा हैं. सूचना मिलने पर वह भी एसएनएमएमसीएच पहुंचे. आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण रिष्मा रमेशन, बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू, राजगंज थानेदार संतोष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से जानकारी ली.