चक्रधरपुर : बंदूक की नोंक पर महिला बैंककर्मी से नकद और स्कूटी की छिनतई

चक्रधरपुर में एक महिला बैंककर्मी से अपराधियों ने दिनदहाड़े छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर बंधन बैंक की महिलाकर्मी से नकद के साथ स्कूटी की भी छिनतई कर ली और फरार हो गए.

By Jaya Bharti | September 27, 2023 3:38 PM
an image

चक्रधरपुर, रवि: चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के रुंगसाई से मंडलसाई जाने वाली रास्ते में एक महिला बैंककर्मी से दिनदहाड़े छिनतई हो गई. घटना बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे की बताई जा रही है, जहां बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर महिला बैंककर्मी से 43 हजार 215 रुपए की छिनतई कर ली और महिला स्कूटी भी छीन कर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक कि चक्रधरपुर के बंधन बैंक शाखा में काम करने वाली महिला शिखा प्रजापति चक्रधरपुर के टोंकाटोला व रुंगसाई से महिला समूह के पैसे इकट्ठे कर चक्रधरपुर के लोकनाथनगर स्थित अपने कार्यालय जा रही थी. इसी दौरान दो नकाबपोश युवकों ने घटना को अंजाम दिया.

महिला ने बताया बदमाशों ने कैसे दिया घटना को अंजाम

बदमाशों ने पहले महिला को पिस्टल दिखाकर रोका. इसके बाद युवकों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद महिला कर्मी ने शाखा प्रबंधक (मैनेजर) दिवाकर कुमार को घटना की जानकारी दी. इसके बाद महिला कर्मी ने चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया. महिला बैंक कर्मी ने बताया कि रुंगसाई से जब वह कार्यालय जा रही थी, तभी दो युवक सामने आ गये. इस बीच जब उसने गाड़ी का हॉर्न बजाकर साइड मांगा, तो युवकों ने स्कूटी से चाबी निकाल ली. इसके बाद युवकों ने पिस्टल का भय दिखा कर 43 हजार 215 रुपये छीन लिये. वहीं स्कूटी भी लेकर भाग गए. इधर चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

देवघर में भी हुई ऐसी ही घटना

राज्य में लगातार छिनतई, चोरी और लूट जैसी क्राइम की खबरें आ रही हैं. मंगलवार को देवघर के पालजोरी बाजार में भी कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े ऐसी ही घटना को अंजाम दिया. पालोजोरी थाना क्षेत्र से तीन सौ मीटर की दूरी पर मंगलवार को दिन दहाड़े चोरों ने बाइक की डिक्की खोल कर एक लाख रुपये की चोरी कर ली. थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी प्रवीर चंद्र बताया कि मंगलवार को दिन के लगभग 12 बजे बैंक से एक लाख रुपये की निकासी की. निकासी करने के बाद रुपयों का बंडल एक थैले में रखा और उसे डिक्की में डाल दिया.

पीड़ित ने बताया कि इसके बाद वह बाइक लेकर जामताड़ा रोड स्थित अपने गांव के ही एक व्यक्ति के घर के सामने बाइक खड़ी कर फोन पर किसी से बात करने लगा. इसी दौरान दो बाइक से आये चोरों ने उसकी बाइक का डिक्की खोल कर थैला निकाल लिया और वहां से फरार हो गये. प्रवीर चंद्र ने बताया कि सामने के घर की महिलाओं ने कुछ युवकों को डिक्की खोलते व उससे थैला निकालते हुए देखा. लेकिन जब तक वह हो-हल्ला करते सभी युवक दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस की दी. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनो बाइक बिना नंबर की थी. पुलिस ने घर के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Also Read: चक्रधरपुर में महिला को जान से मारने की कोशिश, पहले पटरी पर पटका फिर चाकू से किया वार…

Exit mobile version