21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : तस्करी के खिलाफ चतरा पुलिस को मिली कामयाबी, 1.39 क्विंटल डोडा जब्त, तस्कर फरार

Jharkhand Crime News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड की चतरा पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के मसूरियातरी व बायलुटू गांव से दस बोरे में बंद एक क्विंटल 39 किलो डोडा बरामद किया, लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.

Jharkhand Crime News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड की चतरा पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के मसूरियातरी व बायलुटू गांव से दस बोरे में बंद एक क्विंटल 39 किलो डोडा बरामद किया, लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने जानकारी दी है कि पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि मसूरियातरी व बायलुटू गांव में डोडा की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया.

Also Read: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एकलव्य विद्यालय का किया शिलान्यास, बोले-आदिवासी इलाकों में शिक्षा के क्षेत्र में नयी क्रांति का होगा उद्घोष

सूचना पर तत्परता दिखाते हुए टीम दोनों गांव पहुंची. इस दौरान मसूरियातरी के विलाश गंझू के घर से छह बोरे में बंद 62 किलो व बायलुटू गांव के परमेश्वर गंझू के घर से चार बोरे में बंद 77 किलो डोडा बरामद किया. पुलिस को देख विलाश व परमेश्वर गंझू घर छोड़कर फरार हो गये. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : उमस भरी गर्मी के बीच रांची में झमाझम बारिश, झारखंड के इन जिलों में भी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आम लोगों से अफीम, ब्राउन शुगर, डोडा की तस्करी की सूचना देने की अपील की. टीम में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना के एसआई दीपनारायण सिंह व जिला बल के जवान शामिल थे.

Also Read: Train News : जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में साहिबगंज आरपीएफ की छापामारी, साढ़े 14 लाख कैश व तीन किलो से अधिक चांदी के साथ एक शख्स गिरफ्तार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें