Jharkhand Crime News : तस्करी के खिलाफ चतरा पुलिस को मिली कामयाबी, 1.39 क्विंटल डोडा जब्त, तस्कर फरार
Jharkhand Crime News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड की चतरा पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के मसूरियातरी व बायलुटू गांव से दस बोरे में बंद एक क्विंटल 39 किलो डोडा बरामद किया, लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.
Jharkhand Crime News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड की चतरा पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के मसूरियातरी व बायलुटू गांव से दस बोरे में बंद एक क्विंटल 39 किलो डोडा बरामद किया, लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने जानकारी दी है कि पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि मसूरियातरी व बायलुटू गांव में डोडा की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया.
सूचना पर तत्परता दिखाते हुए टीम दोनों गांव पहुंची. इस दौरान मसूरियातरी के विलाश गंझू के घर से छह बोरे में बंद 62 किलो व बायलुटू गांव के परमेश्वर गंझू के घर से चार बोरे में बंद 77 किलो डोडा बरामद किया. पुलिस को देख विलाश व परमेश्वर गंझू घर छोड़कर फरार हो गये. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आम लोगों से अफीम, ब्राउन शुगर, डोडा की तस्करी की सूचना देने की अपील की. टीम में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना के एसआई दीपनारायण सिंह व जिला बल के जवान शामिल थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra