Jharkhand Crime News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले की गिद्धौर पुलिस ने एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक प्रखंड मुख्यालय के देवचरण दांगी का पुत्र राजू कुमार बताया जा रहा है, जबकि राजू कुमार की निशानदेही पर हजारीबाग के तौसीफ जावेद को भी गिरफ्तार किया गया. इन दोनों को जेल भेज दिया गया है.
चतरा की गिद्धौर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि मुख्यालय के राजू कुमार द्वारा ब्राउन शुगर की बिक्री की जा रही है. इसके बाद प्रशिक्षु अवर निरीक्षक टिकवानंद भगत व सहायक अवर निरीक्षक जयराम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित किया गया.
टीम गठन किये जाने के बाद राजू कुमार के घर छापा मारकर घर से 20 ग्राम ब्राउन शुगर, माप तौल की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, 40 पीस प्लास्टिक पाउच व दो मोबाइल के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद राजू की निशानदेही पर हजारीबाग के तौसीफ जावेद को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Posted By : Guru Swarup Mishra