झारखंड : हजारीबाग के बड़कागांव क्षेत्र में कोल माइंस के सीनियर अधिकारी की गोली मारकर हत्या, बाॅडीगार्ड घायल

हजारीबाग के बड़कागांव क्षेत्र में कोयला खनन कंपनी ऋत्विक कॉल माइनिंग के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर शरद कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. साथ ही बॉडीगार्ड भी घायल हो गया. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं एसपी ने सभी थानों को अलर्ट किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2023 4:49 PM

बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर : हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र स्थित हेठगढ़ा में अपराधियों ने दिनदहाड़े ऋत्विक कोल माइनिंग के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर शरद कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोली उनके सीने में लगी थी. साथ ही बॉडीगार्ड पुलिस के जवान राजेंद्र प्रसाद को भी गोली लगी. तत्काल इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शरद कुमार की मौत हो गयी, वहीं, घायल बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद का इलाज जारी है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है. इधर, घटना के बाद एनटीपीसी के अधिकारियों एवं ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है. वहीं, हजारीबाग रोड में सन्नाटा छाया हुआ है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, एनटीपीसी कंपनी के एमडीओ ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर एंव बाॅडीगार्ड स्कॉर्पियो गाड़ी के ड्राइवर के साथ हजारीबाग से केरेडारी कार्यलय जा रहे थे. इसी बीच बड़कागांव हेठगढ़ा के पास खराब सड़क के गड्डे में गाड़ी की गति धीमी होने पर पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने स्कार्पियो गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में शरद कुमार के सीने में एंव बाॅडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद को कमर में गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कंपनी के मैनेजर शरद कुमार की मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना पाकर मौके पर एसपी मनोज कुमार चौथे के अलावा एएसपी कुमार शिवाशिश, बड़कागांव एसडीपीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी बड़कागांव बिनोद तिर्की, केरेडारी थाना प्रभारी एनजी केरकेट्टा, कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी, डाडीकला ओपी प्रभारी मणिलाल एवं बड़कागांव थाना के एसआई प्रशांत मिश्रा समेत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया.

Also Read: झारखंड : झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने फिर हेमंत सरकार को घेरा, 30 जून से आंदोलन का ऐलान

चार नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

पुलिस की जांच पड़ताल में यह बात सामने आयी कि दो बाइक पर चार नकाबपोश इलाके में आये थे. स्थानीय एक युवक ने कहा कि एक नकाबपोश सड़क की दूसरी ओर आम के पेड़ के पास खड़ा था, तो दूसरा नकाबपोश सड़क के इस पार आहरा के पास खड़ा था. यहां लाउडस्पीकर बज रहा था, इस कारण गोलीबारी की आवाज सुन नहीं पाये.

एसपी ने सभी थानों को किया अलर्ट

हजारीबाग के एसपी मनोज कुमार चौथे ने इस घटना की पुष्टि करते हुए सभी थानों को अलर्ट किया है. वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पुलिस जांच पड़ताल तेज कर दी है. हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल चल रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version