Jharkhand Crime News : झारखंड में चाकू से वार कर बेरहमी से युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Jharkhand Crime News : गिरिडीह जिले के पचंबा थाना इलाके के 6 नबंर में तीन अपराधियों ने चाकू से वार कर एक युवक की हत्या कर दी है. मृतक 6 नंबर का रहने वाला था. मृतक का नाम मो जावेद बताया जा रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने भण्डारीडीह चांदनी चौक पर सड़क जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 5:46 PM
an image

Jharkhand Crime News : झारखंड के गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने चाकू से वार कर एक शख्स की हत्या कर दी. मृतक का नाम मो जावेद बताया जा रहा है. हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि तीन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

हत्या के विरोध में सड़क जाम

गिरिडीह जिले के पचंबा थाना इलाके के 6 नबंर में तीन अपराधियों ने चाकू से वार कर एक युवक की हत्या कर दी है. मृतक 6 नंबर का रहने वाला था. मृतक का नाम मो जावेद बताया जा रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने भण्डारीडीह चांदनी चौक पर सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी संजय राणा, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, नागर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, पचंबा थाना प्रभारी सौरभ राज समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे गए.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: सिमडेगा के ठूठी अंबा नदी से शव बरामद, पुलिस ने छानबीन की शुरू

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी

बताया जा रहा है कि 6 नंबर का रहने वाला मो जावेद रात करीब एक बजे अखाड़ा देख कर वापस घर आ रहा था. इसी दौरान जैसे ही जावेद 6 नंबर मोड़ के पास पहुंचा तो अचानक तीनों अपराधियों ने पहले जावेद को रोक दिया और अचानक जावेद के ऊपर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. इसी दौरान जावेद की मौत हो गयी. इधर, बताया गया कि तीनों अपराधियों ने इसके पहले भी देर रात को कई लोगों के ऊपर चाकू से वार कर तीन-चार लोगों को घायल किया है. पुलिस तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही है.

Also Read: Viral Video:झारखंड में नशे में धुत सरकारी स्कूल के हेडमास्टर का वीडियो Viral, बड़े अफसर ने की ये कार्रवाई

रिपोर्ट : मृणाल, गिरिडीह

Exit mobile version