25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : अपराधियों ने दिन-दहाड़े चतरा के टंडवा में RKTC के साइड इंचार्ज समेत 2 को मारी गोली, रिम्स रेफर

Jhrakhand Crime News (चतरा) : झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत टंडवा में अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली चलायी. इस गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये. इसमें RKTC कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के साइड इंचार्ज 40 वर्षीय सतीश ठाकुर और उसके सहयोगी 28 वर्षीय यशवंत पांडेय को दिन-दहाड़े गोली मारी गयी. गोली दोनों कर्मियों की जांघ में लगी है. यह घटना सोमवार को 12 बजे दिन की है.

Jhrakhand Crime News (दीनबंधू, चतरा) : झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत टंडवा में अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली चलायी. इस गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये. इसमें RKTC कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के साइड इंचार्ज 40 वर्षीय सतीश ठाकुर और उसके सहयोगी 28 वर्षीय यशवंत पांडेय को दिन-दहाड़े गोली मारी गयी. गोली दोनों कर्मियों की जांघ में लगी है. यह घटना सोमवार को 12 बजे दिन की है.

यह घटना मगध रोड़, बसरिया के पास उस समय हुई जब दोनों गाड़ी से मगध की ओर जा रहे थे. घटना को अंजाम देकर अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. दोनों कर्मी खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे के अनुसार संभवतः तीन बाइक पर सवार होकर अपराधी आये थे. इसमें दो अपराधियों ने गोली चलायी बाकी सब झाड़ियों में छिपे थे. पुलिस ने गोली का तीन खोखा भी घटनास्थल से बरामद किया है. इधर, घटना के बाद एसपी ऋषभ कुमार झा और डीएसपी विकास पांडेय ने घटनास्थल का जायजा लिया.

जानकारी के अनुसार, RKTC कंपनी के साइड इंचार्ज सतीश ठाकुर अपने एक सहयोगी के साथ मगध की ओर जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने चार पहिया वाहन को रोका. वाहन के रुकते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इससे बसरिया चौक पर अफरा-तफरी मच गयी. गोली दोनों के जांघ में लगी है.

Also Read: Monsoon की बारिश से बढ़ा मच्छरों का आतंक, रात काटना हो रहा मुश्किल, आखिर क्यों नहीं मच्छरदानी का वितरण कर रहीं सहिया दीदी

इस घटना में ड्राइवर शोनू बाल-बाल बच गया. इधर, घटना के बाद दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया है. इस घटना के पूर्व 13 अप्रैल की रात इसी कंपनी के दो हाइवा को भी आग के हवाले कर दिया गया था. घटना के पीछे लेवी बताया जा रहा है.

इधर, घटना के बाद अपराधियों ने लिखित पर्चा छोड़ा है जिसमें अमन साव गिरोह के शाहरूख ने घटना की जिम्मेवारी ली है. इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना का अंजाम मो शाहरुख अंसारी के गिरोह के लोगों ने दिया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

पुलिस के अनुसार, शाहरुख केरेडारी थाना क्षेत्र के बुणडू का निवासी है. बताया गया कि घटना के बाद पुलिस ने उसके घर में भी सर्च अभियान चलाया है. अधिकारियों की माने, तो इस घटना में आधा दर्जन अपराधी शामिल थे. इधर, इस घटना से एक बार फिर कोयलांचल में खौफ पसरा हुआ है. RKTC कंपनी आम्रपाली से कोयला उठा कर मगध के फुलबसिया रेलवे साइडिग में अनलोड करती है.

Also Read: पीठ पर बेटी, हाथ में वैक्सीन कंटेनर लिए नदी पार कर बच्चों के टीकाकरण में जुटी लातेहार की ANM मानती कुमारी

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें