Jharkhand Crime News: रोता हुआ भतीजा नहीं हुआ चुप तो फूफा ने पहले गला रेता फिर पटक के मार डाला

सरायकेला में फूफा ने अपने ही भतीजे का गला रेत कर मार डाला. मामला ये है कि उनका भतीजा रो रहा था. फूफा ने चुप कराया लेकिन वो चुप नहीं हुआ. गुस्से में आकर फूफा ने जान से मार डाला

By Sameer Oraon | August 6, 2022 12:08 PM

सरायकेला : सरायकेला थाना अंतर्गत बड़ा दावना गांव में रोने से नाराज फूफा ने डेढ़ साल के भतीजे सोहन मुर्मू की हसुआ से गला रेतने के बाद जमीन पर पटक कर मार डाला. घटना गुरुवार शाम की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी फूफा नाने हांसदा को पुलिस के हवाले कर दिया.

क्या है मामला :

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सालखु हांसदा पत्नी के साथ खेत में धान रोपनी करने गया था. घर में नाने हांसदा और बच्चा था. बच्चा रो रहा था, जिसे नाने गोद में उठा कर चुप करा रहा था. जब बच्चा चुप नहीं हुआ, तो नाराज होकर पहले बच्चे का हसुआ से गला रेत दिया. इसके बाद जमीन पर पटक दिया. जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया.

सूचना मिलने पर माता-पिता घर पहुंचे, देखा बच्चा बेसुध पड़ा है. परिजन बच्चे को पहले सरायकेला सदर अस्पताल ले गये. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बच्चे को एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. मगर परिजन आनन-फानन में उसे टीएमएच ले गये, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

आरोपी को बताया मानसिक विक्षिप्त

ग्रामीणों ने आरोपी को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है. हालांकि मानसिक विक्षिप्त होने के लक्षण नहीं दिखे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि वह ससुराल में ही रहता था. आरोपी सरायकेला थाना के लोआडीह गांव का रहने वाला है. बच्चे की हत्या क्यों की, इसे लेकर वह कुछ भी नहीं बता रहा है.

Next Article

Exit mobile version