रांची के होटवार जेल से नहीं रूक रहा रंगदारी मांगने का धंधा, अमन सिंह गिरोह ने फिर मांगी इस कारोबारी से रंगदारी

रांची के होटवार जेल से रंगदारी मांगने के धंधा रूक नहीं रहा है, अमन सिंह गिरोह के लोगों ने फिर धनबाद के एक बड़े कारोबारी से रंगदारी मांगी है. जिस कारोबारी को कॉल आया है, वह रियल एस्टेट, शराब और बालू के कारोबार से जुड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2021 7:35 AM

Jharkhand Crime News, Dhanbad News धनबाद : जीटी रोड पर बरवाअड्डा के किआ कार शोरूम में रंगदारी के लिए 27 सितंबर को हुई बमबाजी का मामला अभी शांत भी नहीं पड़ा था कि अपराधियों ने फोन कर धनबाद के एक बड़े कारोबारी से लाखों रुपये रंगदारी की मांग कर डाली है. जिस कारोबारी को कॉल आया है, वह रियल एस्टेट, शराब और बालू के कारोबार से जुड़ा है.

रंगदारी की मांग के बाद कारोबारी और उसका परिवार दहशत में है. उसने डर से अपना मोबाइल तक बंद कर लिया है. इधर, धनबाद पुलिस को कोयलांचल के किसी व्यापारी से रंगदारी मांगे जाने की सूचना अभी तक नहीं है. इस बारे में जब वरीय आरक्षी अधीक्षक संजीव कुमार से बात की गयी तो उन्होंने साफ कहा कि इस तरह के किसी मामले की जानकारी नहीं है.

हालांकि श्री कुमार ने अपराधियों पर नकेल कसने की बात जरूर कही. एक के बाद एक धमकी भरा कॉल आने के बाद धनबाद के व्यवसायियों में दशहत का माहौल है. याद रहे कि अमन सिंह के नाम पर अब तक धनबाद एवं आसपास के दर्जनों व्यवसायियों से रंगदारी मांगी जा चुकी है. आरोप रांची के होटवार जेल में बंद अमन सिंह एवं उसके गुर्गों पर लगा है.

रियल एस्टेट, शराब और बालू के कारोबार से जुड़े हैं व्यवसायी. एक के बाद एक कोयलांचल के व्यापारियों से मांगी जा रही है रंगदारी

रंगदारी और हमले की कुछ प्रमुख घटनाएं

आठ जुलाई 2020 : बाघमारा के कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी.

21 जुलाई 2020 : विधायक ढुलू महतो के करीबी अभय सिंह की गाड़ी पर फायरिंग कर रंगदारी मांगी

13 सितंबर 2020 : ढुलू महतो के करीबी राजेश गुप्ता पर फायरिंग कर रंगदारी मांगी.

30 दिसंबर 2020 : गोविंदपुर स्थित पेट्रोल पंप पर रंगदारी के लिए फायरिंग.

सात जनवरी 2021 : हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के कौशल पांडेय से रंगदारी मांगी.

24 अप्रैल 2021 : डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक मधु सिंह पर हमला.

12 मई 2021 : वासेपुर के जमीन कारोबारी लाला खान से रंगदारी मांगी. बाद में हत्या हो गयी.

22 मई 2021 : कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह से रंगदारी मांगी.

31 मई 2021 : पांडरपाला के जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन से रंगदारी की मांगी.

31 मई 2021 : किआ शोरूम के मालिक दीपक सांवरिया से रंगदारी मांगी.

28 जून 2021 : कतरास के कोयला कारोबारी संजय लोयलका के आवास पर बम फेंका.

एक जुलाई 2021 : इसराफिल उर्फ लाला से रंगदारी मांगी.

28 जुलाई 2021 : कतरास के हराधन महतो से फोन पर रंगदारी मांगी.

दो सितंबर 2021 : कतरास में नीरज तिवारी की हत्या.

चार सितंबर 2021 : व्यवसायी प्रमोद सिंह से रंगदारी मांगी.

11 सितंबर 2021 : विधायक ढुलू के करीबी डब्लू महथा से रंगदारी मांगी.

22 सितंबर 2021 : अशोक सिंह से रंगदारी मांगी.

27 सितंबर 2021 : बरवाअड्डा स्थित किआ शो रूम पर बम फेंका

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version