Jharkhand Crime News : कोरोना के बावजूद खूंटी में आपराधिक घटनाओं पर नहीं लगा Lockdown, पढ़िए ये क्राइम रिपोर्ट
Jharkhand Crime News, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : कोरोना महामारी के बावजूद झारखंड के खूंटी जिले में आपराधिक मामलों पर लॉकडाउन नहीं लगा. जिले में आपराधिक गतिविधियां होती रहीं. पिछले पांच माह के आंकड़ों की बात करें तो कई आपराधिक और नक्सली घटनायें हुई हैं. एक जनवरी से लेकर मई के अंत तक हत्या के कुल 27 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं दस नक्सली घटनायें भी हुईं. इन पांच महीनों में पांच बार पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है. वहीं अवैध अफीम-डोडा से जुड़े 38 मामले दर्ज हुए हैं. इसके अलावा 310 कांड जिले के थानों में दर्ज हुए हैं.
Jharkhand Crime News, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : कोरोना महामारी के बावजूद झारखंड के खूंटी जिले में आपराधिक मामलों पर लॉकडाउन नहीं लगा. जिले में आपराधिक गतिविधियां होती रहीं. पिछले पांच माह के आंकड़ों की बात करें तो कई आपराधिक और नक्सली घटनायें हुई हैं. एक जनवरी से लेकर मई के अंत तक हत्या के कुल 27 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं दस नक्सली घटनायें भी हुईं. इन पांच महीनों में पांच बार पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है. वहीं अवैध अफीम-डोडा से जुड़े 38 मामले दर्ज हुए हैं. इसके अलावा 310 कांड जिले के थानों में दर्ज हुए हैं.
खूंटी पुलिस भी लगातार सक्रिय रही है. इन पांच महीनों में पुलिस के द्वारा कई मामलों का निष्पादन किया गया और कई गिरफ्तारियां हुईं. जिला पुलिस के आंकड़ों के अनुसार जनवरी से मई तक हत्या के 19 मामलों का उदभेदन कर लिया गया. वहीं दस नक्सली घटना और पांच मुठभेड़ के मामलों को भी निष्पादित किया. इन पांच महीनों में 11 नक्सली और उग्रवादियों की गिरफ्तारी हुई है वहीं मुठभेड़ में चार उग्रवादी पकड़े गये हैं. अवैध अफीम और डोडा से जुड़े 38 मामले निष्पादित हुये हैं. जिसमें कुल 54 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
खूंटी पुलिस ने 73 किलो अवैध अफीम, 3700 किलो अवैध डोडा, 6.50 लाख रूपये नगद और 17 किलो गांजा भी बरामद की है. वहीं विविध मामलों में भी कुल 157 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है. एसपी आषुतोष शेखर ने कहा कि पुलिस लगातार अपना काम कर रही है. सभी पुलिस पदाधिकारियों को थानों में दर्ज कांडों के निष्पादन करने के लिए कहा गया है. वहीं सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान चलाने के लिए भी कहा गया है.
मुख्य कांड-
1. सात जनवरी को कर्रा के छोटा उड़िकेल दोड़ो जंगल में संकेत कुमार मिश्र की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुये आरोपी चाची और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया था.
2. रनिया के खरवागाढ़ा-तुबाटोली में बालू में गड़े अज्ञात व्यक्ति का शव की पुलिस ने अनुसंधान कर हत्यारे का पता लगायी. पुलिस ने अनुसंधान कर मृतक की पहचान नई दिल्ली निवासी राकेश मल्लिक के रूप में की थी. उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी और दो साथियों को गिरफ्तार किया था.
3. खूंटी के बिरहू डैम में 27 जनवरी को मिले अज्ञात शव की पहचान रनिया के जयपूर निवासी मनोज महतो के रूप में की गयी थी. उसकी हत्या का खुलासा करते हुये पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उसकी हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी.
4. 13 मार्च को खूंटी के तिरला में होरा संस्था के नर्सिंग की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले का खुलासा करते हुये पुलिस ने संस्था के निदेशक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
Posted By : Guru Swarup Mishra