झारखंड: ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय हत्याकांड के तीन आरोपी समेत छह गिरफ्तार, पुरानी रंजिश में हुई थी हत्या

धनबाद एसएसपी ने बताया कि प्रवीण राय की हत्या पुरानी रंजिश में हुई है. धीरज सिंह और प्रवीण राय में पिछले कई सालों से विवाद चल रहा था. कुछ मामले भी विभिन्न थानों में दर्ज किये गये थे. प्रवीण के बढ़ते कारोबार के कारण धीरज सिंह ने पूरी योजना बनाकर उसकी हत्या 14 जून को करवायी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2023 6:09 AM
an image

धनबाद: पाथरडीह थाना क्षेत्र के सेल कर्मी सह ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों के अलावा हर्ल के एचआर व सिंदरी के प्रिंसिपल के घर फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में चासनाला के धर्मेंद्र सिंह, जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह 12 नंबर निवासी धीमन सेन गुप्ता, सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह 11 नंबर मुंगेरिया खटाल के निकट रहने वाला गौतम कुमार सिंह. भूली ओपी क्षेत्र के न्यू आजाद नगर अमन सोसाइटी गेट नंबर दो निवासी शेख शहबाज उर्फ एसके, भौंरा गौरखुंटी निवासी अमर कुमार चंद्रवंशी उर्फ अमर रवानी व भूली ओपी क्षेत्र के अमन सोसाइटी गेट नंबर वन निवासी साकिब इकबाल उर्फ डॉक्टर हैं. पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, पिस्टल की दो गोली, एक देसी कट्टा, राइफल की दो गोली, एक बाइक, पांच मोबाइल बरामद किया है. ये जानकारी एसएसपी संजीव कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में दी.

पुरानी रंजिश में हत्याकांड को दिया गया था अंजाम

धनबाद एसएसपी ने बताया कि प्रवीण राय की हत्या पुरानी रंजिश में हुई है. धीरज सिंह और प्रवीण राय में पिछले कई सालों से विवाद चल रहा था. कुछ मामले भी विभिन्न थानों में दर्ज किये गये थे. प्रवीण के बढ़ते कारोबार के कारण धीरज सिंह ने पूरी योजना बनाकर उसकी हत्या 14 जून को करवायी. इसमें शामिल धीरज सिंह के भाई धर्मेंद्र सिंह, धीमन सेन गुप्ता व गौतम कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. तीनों इस हत्याकांड में शामिल थे. इन्होंने शूटर को लाने से लेकर पहुंचाने तक का काम किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन, केंदुआडीह थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Also Read: रांची का मारवाड़ी कॉलेज: फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट का शानदार प्रदर्शन, 12 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट, खिले चेहरे

हर्ल एचआर व प्रिंसिपल के घर फायरिंग में शामिल थे आरोपी

एसएसपी ने बताया कि नौ जनवरी को हर्ल एचआर विक्रांत कुमार के आवास पर तीन राउंड गोली चली थी. वहीं 26 अप्रैल को एफसीआइएल आवास संख्या एफडी 9 निवासी लायंस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रमेश शर्मा के घर के बाहर रखी फोर्ड फिएस्टा क्लासिक कार पर फायरिंग हुई थी. अपराधी फायरिंग करने के बाद कार के पास चिट्ठी फेंककर निकल भाग गये थे. इन दोनों घटनाओं में धीमन सेन गुप्ता, गौतम सिंह, शेख शहबाज, अमर चंद्रवंशी उर्फ अमर रवानी व साकिल इकबाल है. इन्होंने रंगदारी व हर्ल के आसपास अपना दबदबा बनाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया था. पकड़े जाने के बाद सभी ने अपना नाम कबूला है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू

अभी भी पुलिस के लिए चैलेंज : दोनों शूटर अब भी फरार

प्रवीण राय हत्याकांड पुलिस के लिए अभी भी चुनौती बनी हुई है. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी धीरज सिंह पुलिस की पकड़ से बाहर है. वहीं घटना को अंजाम देने वाले दोनों शूटर फरार हैं. पुलिस के अनुसार दोनों शूटरों की पहचान हो चुकी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.

टीम में शामिल पुलिस अधिकारी

एसडीपीओ सिंदर अभिषेक कुमार, केंदुआडीह प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, जोड़ापोखर थाना प्रभारी सुभाष सिंह, सिंदरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह, कतरास थाना प्रभारी रंधीर कुमार सिंह, भौंरा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार, सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा, जोगता थाना प्रभारी दीपक कुमार, पाथरडीह प्रभारी अभय कुमार सिंह.

Exit mobile version