Jharkhand Crime News : अमेरिकन पिस्टल के साथ धनबाद का कुख्यात अपराधी विश्वजीत चक्रवर्ती गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
Jharkhand Crime News, Dhanbad News, धनबाद न्यूज : धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. धनबाद जिले के मधुबन बाघमारा बरोरा थाने के करीब डेढ़ दर्जन मामले के नामजद अभियुक्त और पुलिस के सिरदर्द बना विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ बिशु को पुलिस ने आज रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने यूएसए निर्मित 9 एमएम लोडेड पिस्टल के साथ इसे अरेस्ट किया. पूछताछ में इसने कई राज उगले हैं.
Jharkhand Crime News, Dhanbad News, धनबाद न्यूज : धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. धनबाद जिले के मधुबन बाघमारा बरोरा थाने के करीब डेढ़ दर्जन मामले के नामजद अभियुक्त और पुलिस के सिरदर्द बना विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ बिशु को पुलिस ने आज रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने यूएसए निर्मित 9 एमएम लोडेड पिस्टल के साथ इसे अरेस्ट किया. पूछताछ में इसने कई राज उगले हैं.
एसडीपीओ निशा मुर्मू द्वारा इसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने बुढेरा कॉलोनी के 70 नंबर क्वार्टर में छापामारी कर यूएसए निर्मित 9 एमएम लोडेड पिस्टल एवं 2 गोलियां बरामद कीं. एसडीपीओ निशा मुर्मू ने सिजुआ स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान ये जानकारी दी. इन्होंने कहा कि पूछताछ में इसने कई अहम जानकारी दी है. इसके साथ ही कई कांडों में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
निशा मुर्मू ने बताया कि विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ बिशु चक्रवर्ती ने कई अहम जानकारी दी है. इसके साथ ही कई कांडों में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ में उसने गुड्डू यादव, दिलीप यादव, राजेश यादव, रॉकी मोदक, छोटू सिंह, बजरंगी पासवान, राहुल पासवान, शेख जहांगीर, प्रकाश यादव, मोहन यादव, चंडी गयाली, शेख गुड्डू, कारु यादव, दीपक चौहान, शेख डब्लू उर्फ शेख तौहीद का नाम बताया है. इसने कुख्यात अपराधी अमन सिंह के संपर्क में रहने की बात स्वीकार की है. छापामारी में महुदा इंस्पेक्टर राम प्यारे राम, मधुबन थाना प्रभारी सोनू चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक मानस कुमार, सहायक अवर निरीक्षक प्रवीण बानो सहित कतरास थाना के पुलिस बल शामिल थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra