कोडरमा में शादी समारोह रणक्षेत्र में बदला, दुल्हन को पहले देखने की बात पर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट

कोडरमा के शादी समारोह में हुए विवाद में दुल्हन सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. पूरे मामले को लेकर गुरुवार दोपहर तक तिलैया डैम ओपी पुलिस ने कुछ को हिरासत में ले रखा था

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2023 11:42 AM

कोडरमा में चंदवारा प्रखंड के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के पिपराडीह में बुधवार देर रात एक घर में विवाह को लेकर की गयी तैयारी धरी रह गयी. तय कार्यक्रम के तहत यहां बारात तो आयी, पर दुल्हन को पहले देखने की बात को लेकर शुरू हुए मामूली विवाद ने ऐसा रूप लिया कि पूरा आयोजन स्थल रणक्षेत्र में बदल गया़ बाराती व सराती दोनों पक्ष में जम कर मारपीट हुई़. यही नहीं, पथराव के साथ तोड़फोड़ होने लगा. विवाद इतना बढ़ा कि शादी की रस्मों को रोक कर सभी आपस में उलझ गये.

बाद में मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. पूरे विवाद में दुल्हन सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. पूरे मामले को लेकर गुरुवार दोपहर तक तिलैया डैम ओपी पुलिस ने कुछ को हिरासत में ले रखा था, लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने किसी तरह समझौता कर विवाद को सलटाया. इसके बाद गुरुवार शाम को विवाह के शेष रस्मों को पूरा करने की तैयारी चल रही थी.

पिपराडीह निवासी सिकंदर मियां ने अपनी बेटी 21 वर्षीय रूबी खातून की शादी भादोडीह झुमरीतिलैया निवासी मो रफीक के पुत्र मो सोनी से तय की थी. तय कार्यक्रम के तहत बुधवार को निकाह होना था. बारात रात करीब 12 बजे पिपराडीह पहुंची. यहां नाश्ता के बाद बाराती पक्ष से कुछ युवकों ने पहले दुल्हन को देखने जाने की बात कही. दुल्हन कमरे में थी.

ऐसे में सराती पक्ष द्वारा रोके जाने पर हल्की नोकझोंक हुई. इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया. बताया जाता है कि इसके बाद खाना कम पड़ जाने की बात को लेकर भी विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि विवाद मारपीट, पथराव में तब्दील हो गया. देखते ही देखते खाने-पीने के लिए लगायी गयी करीब 75 कुर्सी, 10 टेबल सहित अन्य सामान सहित एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version