Jharkhand Crime News: खूंटी के रनिया में डबल मर्डर के बाद गांव में पसरा मातम, मंगरी ने भागकर बचाई जान

Jharkhand Crime News: झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र में डबल मर्डर के बाद एक गांव में मातम पसर गया. मंगरी ने भागकर बचाई जान.

By Mithilesh Jha | July 13, 2024 9:29 AM

Jharkhand Crime News|रनिया/तोरपा (खूंटी), भूषण कांशी/सतीश सिंह : खूंटी जिले के रनिया में डबल मर्डर के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. रनिया थाना क्षेत्र के कोईनारा झोरा टोली में शुक्रवार की रात को एक दंपती की हत्या कर दी गई. मृतक की मां और बेटे को भी टांगी से मारकर घायल कर दिया गया.

चचेरे भाई ने सुकरा और उसकी पत्नी को टांगी से काट डाला

घायलों को तोरपा के रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मंगरी ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक दोनों पति-पत्नी हैं. इनके नाम सुकरा मलाह और उसकी पत्नी बिरस्मनी मलहैन हैं. सुकरा के चचेरे भाई ने टांगी से मारकर दोनों की हत्या की है. हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बांस-टांगी से लूटो मलाह ने सुकरा एवं उसके परिवार पर किया हमला

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की शाम को सुकरा मलाह खूंटी जिले के तपकारा बाजार गया था. बाजार से मुर्गा लेकर आया. आंगन में ही मुर्गा बना रहा था. इस दौरान उसके परिवार के अन्य लोग भी वहीं मौजूद थे. अचानक एक बांस लेकर लूटो मलाह वहां पहुंचा. सबसे पहले सुकरा मलाह पर हमला कर दिया. रोकने पर वह घर में गया और टांगी लेकर आ गया. सबसे पहले टांगी से सुकरा पर हमला किया. सुकरा को बचाने के लिए उसकी पत्नी आई, उस पर भी टांगी से वार किया.

सुकरा और बिरस्मनी की आंगन में ही हो गई मौत

सुकरा मलाह और उसकी पत्नी बिरस्मनी मलहैन की वहीं मौत हो गई. सुकरा की मां बुधनी मलहैन (70) ने लूटो को रोकने की कोशिश की, तो उसने उन पर भी हमला कर दिया. इसके बाद सुकरा के बेटे राजेंद्र मलाह (25) पर भी उसने हमला किया. बुधनी मलहैन और राजेंद्र मलाह दोनों की हालत गंभीर है. तोरपा के रेफरल अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.

लूटो को था शक- सुकरा मेरी जमीन पर कब्जा कर हमें मार डालेगा

लूटो मलाह और सुकरा मलाह रिश्ते में चचेरे भाई हैं. दोनों बिहार के बाहापुर में किसी ईंट-भट्ठा पर साथ काम करते थे. 8 दिन पहले साथ ही लौटे थे. उसे शक था कि सुकरा मलाह उसकी जमीन पर कब्जा कर लेगा और उसके एवं उसके परिवार के सदस्यों को मार डालेगा. इसलिए उसने तय किया कि सुकरा उस पर हमला करे, इससे पहले ही वह उसके और उसके पूरे परिवार को मार डालेगा.

सुकरा के परिवार के कई लोगों ने भागकर बचाई जान

लूटो का यह भी कहना था कि उसके सिर पर खून सवार था. वह हर हाल में सुकरा और उसके परिवार की हत्या कर देना चाहता था. सुकरा के परिवार में जीवित बचे सदस्यों ने कहा कि लूटो के सिर पर खून सवार था. वह बारी-बारी से सब पर हमला कर रहा था. कह रहा था कि जो भी बीच में आएगा, उसको मार डालेंगे. इसके बाद हमलोग जान बचाने के लिए वहां से भाग गए.

नए कानून के तहत लूटो मलाह पर होगी कार्रवाई – एसडीपीओ

एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कहा कि हत्या के आरोपी लूटो मलाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाया जाएगा. नए कानून के तहत लूटो पर कार्रवाई होगी.

Also Read

खूंटी डबल मर्डर केस में पूर्व विधायक पौलुस सुरीन व नक्सली जेठा कच्छप दोषी करार, रांची की अदालत 10 अप्रैल को सुनाएगी सजा

खूंटी में डबल मर्डर से सनसनी, मुरहू के कोकर काचा पहाड़ के जंगल में दो युवकों की हत्या कर शव को दफनाया

Next Article

Exit mobile version