Jharkhand Crime: नशे में धुत पति ने पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के केरा पंचायत अंतर्गत नशे की हालत में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2023 2:29 PM
an image

पश्चिमी सिंहभूम, रवि शंकर मोहंती : नशे की हालत में मंगलवार को पति निर्मल केराई ने अपनी पत्नी फूलमनी केराई की हत्या कर दी. घटना के बाद रात भर शव के साथ घर में सोया था. उक्त घटना चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के केरा पंचायत अंतर्गत कुदरसाई गांव की है. घटना की सूचना मिलने के बाद गुरूवार की सुबह चक्रधरपुर थाना प्रभारी चन्द्रशेखर प्रसाद घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी पति निर्मल केराई को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने फूलमनी केराई की शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

पति ने पुलिस व ग्रामीणों के सामने कबुल किया पत्नी की हत्या

पति निर्मल केराई ने कहा कि पत्नी काफी नशे में थी. हमने जब नशा करने को मना किया, तो लड़ाई करने लगीं. इस बीच दोनों में मारपीट हुआ. उसके बाद हमने उसे मारा तो उसकी मौत हो गई. यह घटना मंगलवार की सुबह 5 बजे की हैं. घटना के बाद निर्मल केराई अपनी 6 बच्चों के साथ बुधवार रात में घर में सोया था. आरोपी पति ने बताया कि ट्रैक्टर में मजदूरी कर अपना घर चलाता है. घटना के बाद बुधवार को दिनभर काम पर गया था. देर शाम जब घर पहुंचा तो इसकी जानकारी अपने बड़े भाई कुंवर सिंह केराई को दी. उसके बड़े भाई ने उक्त जानकारी गांव के मुंडा को दिया. जिसके बाद मुंडा ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद गुरुवार को घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

मां की मौत, पिता को जेल, 6 मासूम बच्चे हुए बेघर

हत्यारा पिता निर्मल केराई के 6 बच्चे हैं. जिसमें 4 बेटा और 2 बेटी शामिल हैं. इसमें सबसे छोटा डेढ़ साल का बेटा है. जबकि सबसे बड़ी बेटी 12 साल की है. इन सभी बच्चे दुनिया देखने से पहले ही इन पर पहाड़ टूट पड़ा है. पिता को जेल हो गया और मां अब दुनिया में नहीं रही. घटना के बाद पुलिस ने सभी बच्चों को फिलहाल उनके बड़े भाई कुंवर सिंह केराई के घर भेज दिया है.

Also Read: चक्रधरपुर में वाहन चालक के घर चोरी, लाखों के आभूषण ले उड़े चोर

Exit mobile version