18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी नियुक्ति पत्र के जरिये CS ऑफिस में ज्वाइनिंग करने आये लोग धराये, प्राथमिकी दर्ज

योगदान करने आये साकेत कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ से और गुड्डू कुमार चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनाबाद से तबादला होने की बात बतायी थी

पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग का पत्र लेकर योगदान (ज्वाइनिंग) करने आये छह लोगों का नियुक्ति पत्र जांच में फर्जी पाया गया. ये लोग 29 दिसंबर 2022 को तबादला व अनुकंपा के आधार पर यहां योगदान करने आये थे. स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख डॉ बीरेंद्र प्रसाद सिंह ने सिविल सर्जन को उक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

योगदान करने आये साकेत कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ से और गुड्डू कुमार चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनाबाद से तबादला होने की बात बतायी थी. वहीं मानगो निवासी समर कुमार, गिरिडीह के आशीष कुमार चौधरी, जहानाबाद के संतोष कुमार, रातू रांची की रिकम कुमारी सिंह ने अनुकंपा पर नौकरी में बहाली होने का नियुक्ति पत्र दिया था.

यह नियुक्ति पत्र स्वास्थ्य सेवा के तत्कालीन निदेशक प्रमुख डॉ कृष्ण कुमार के हस्ताक्षर से जारी था. जांच में यह बात सामने आयी कि डॉ कृष्ण कुमार ने ऐसा कोई पत्र जारी ही नहीं किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें