Jharkhand Crime News: रामगढ़ के PVUNL रेल लाइन निर्माण साइट पर गोलीबारी, काम बंद करने की दी चेतावनी

रामगढ़ के पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड रेल लाइन निर्माण साइड पर अपराधियों ने गोलीबारी की. हालांकि, इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन, अपराधियों ने काम बंद करने की चेतावनी देने के साथ साइड पर रखे जनरेटर और डीजल भरे ड्रम को पलट दिया.

By Samir Ranjan | December 6, 2022 9:14 PM
an image

Jharkhand Crime News: रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू थाना क्षेत्र के बिना टॉकीज के समीप दुर्गा मंडप के पीछे पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (Patratu Vidyut Utpadan Nigam Limited- PVUNL) रेल लाइन का निर्माण कर रहे हरदेव कंस्ट्रक्शन के साइड पर अपराधियों ने गोलीबारी की. हालांकि, इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है. साइड पर उपस्थित कर्मियों ने बताया कि करीब आठ बाइकों पर सवार करीब 14 नकाबपोश अपराधी साइड पर पहुंचे और काम बंद करने की बात कहते हुए साइड के कई क्षेत्रों पर गोलीबारी की. वहीं, साइड पर मौजूद रेलवे के इंजीनियर को हथियार का डर दिखाकर उसके मोबाइल फोन से साइड इंचार्ज को धमकी देते हुए काम बंद करने की चेतावनी दी. वहीं, साइड पर रखे जनरेटर और डीजल भरे ड्रम को भी पलट दिया.

गोलीबारी से कर्मचारियों में दहशत

अपराधियों द्वारा गोलीबारी करने के बाद सारे साइड पर उपस्थित कर्मचारी जहां-तहां भाग खड़े हुए. घटना के करीब 15 मिनट के बाद साइड पर पहुंची पतरातू थाना की पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी जयनगर की ओर भाग निकले. घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि अपराधी पतरातु-रांची मुख्य सड़क मार्ग से साइड पर पहुंचे थे.

क्षेत्र में बड़ी दहशत

हरदेव कंस्ट्रक्शन के साइड पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद पीवीयूएनएल निर्माण कार्य में लगी अन्य कंपनियों में दहशत का माहौल है. पतरातू क्षेत्र में आये दिन वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना होते रही है. ऐसे में क्षेत्र के विकास कार्य प्रभावित न हो इसके लिए प्रशासन को काफी सचेत रहने की जरूरत है.

Also Read: Jharkhand News: चतरा के कुंदा में नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण कार्य में लगे 2 JCB को किया आग के हवाले

जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी : एसडीपीओ

पतरातू रेल लाइन साइड पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद पहुंचे एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कर्मचारियों से पूछताछ की. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. हालांकि, इस घटना की जिम्मेवारी न तो किसी उग्रवादी संगठन और न ही किसी आपराधिक गिरोह द्वारा ली गई है.

रिपोर्ट : अजय तिवारी, पतरातू, रामगढ़.

Exit mobile version