Jharkhand Crime News : तिलक समारोह में पिस्टल चमकाना पड़ा महंगा, चतरा पुलिस ने हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार

Jharkhand Crime News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोलहबगहा गांव में एक युवक को तिलक समारोह में पिस्टल चमकाना महंगा पड़ गया. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली और ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने उसे धर दबोचा. इस दौरान पुलिस ने पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया. छापामारी टीम में एएसआई रंजीत कुमार समेत कई सशस्त्र बल शामिल थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 1:00 PM
an image

Jharkhand Crime News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोलहबगहा गांव में एक युवक को तिलक समारोह में पिस्टल चमकाना महंगा पड़ गया. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली और ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने उसे धर दबोचा. इस दौरान पुलिस ने पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया. छापामारी टीम में एएसआई रंजीत कुमार समेत कई सशस्त्र बल शामिल थे.

चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोलहबगहा से पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. वह तिलक समारोह में पिस्टल चमका रहा था. गिरफ्तार युवक चंदन कुमार घोरीघाट का रहने वाला है. इसकी जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.

Also Read: Rajiv Gandhi Death Anniversary 2021 : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि आज, झारखंड कांग्रेस ने गरीबों की ली सुध, कोरोना काल में बांटे मास्क व सैनिटाइजर

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जोलहबगहा गांव में एक युवक हथियार के साथ तिलक समारोह में दबंगई कर रहा है. सूचना के आलोक में घोरीघाट पिकेट के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल उक्त गांव पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से उस युवक को पकड़ लिया. साथ ही एक नाइन एमएम के एक पिस्टल व एक देसी कट्टा जब्त किया गया है.

Also Read: ई-पास का दिख रहा असर, सड़कों पर घटे वाहन : आम दिनों में हर घंटे जितने वाहन रांची से गुजरते हैं, उतने 12 घंटे में गुजरे

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version