Jharkhand Crime News : लातेहार के निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ एचसी महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अदालत में पेश करने के बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. डॉक्टर महतो पर दो युवतियों ने अल्ट्रासाउंड करने के दौरान गंदी हरकत करने का आरोप लगाया था. इसी मामले को लेकर उन पर लातेहार महिला थाना में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सोमवार को डॉक्टर महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार छानबीन की जा रही थी.
जेल भेजे गये निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ एचसी महतो
निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ एचसी महतो को सोमवार को लातेहार पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि डॉक्टर महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सोमवार को महिला थाना प्रभारी सुनीता कुमारी ने उन्हें स्पेशल जज (पॉक्सो) अमित कुमार की अदालत में पेश किया. अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पदभार ग्रहण करने से पहले गिरफ्तार
आरोपी सिविल सर्जन की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे और उन्होंने गुरुवार को जिला मुख्यालय में एनएच 75 भी एक घंटे के लिए जाम कर दिया था. मालूम हो कि डॉ एचसी महतो का एक दिन पहले ही तबादला नामकुम में उपस्वास्थ्य निदेशक के रूप में हो गया था, लेकिन पदभार ग्रहण करने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. डॉक्टर महतो पर दो युवतियों ने अल्ट्रासाउंड करने के दौरान गंदी हरकत करने का आरोप लगाया था. इसी मामले को लेकर लातेहार महिला थाना में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
Also Read: West Bengal News : झारखंड के तीनों कांग्रेस विधायक भारी कैश लेकर किससे मिलने जा रहे थे मंदारमनी
रिपोर्ट : चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार