Jharkhand Crime News: झारखंड के खूंटी में ओड़िशा से पहुंच रहा गांजा, मादक पदार्थ समेत एक आरोपी गिरफ्तार
खूंटी पुलिस ने ओड़िशा से ताेरपा ला रहे मादक पदार्थ 4 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है.
Jharkhand Crime News (चंदन कुमार, खूंटी) : झारखंड के खूंटी जिला अंतर्गत तोरपा और रनिया पुलिस ने संयुक्त रूप से ओड़िशा से तोरपा की ओर गांजा लेकर आ रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सुंदरगढ़ जिला के सिविल टाउनशिप निवासी विजय अग्रवाल है. उसके पास से पुलिस ने चार किलो अवैध गांजा बरामद की है.
खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ओड़िशा की ओर से गांजा लेकर तोरपा की ओर एक व्यक्ति आने वाला है. पुलिस ने भालूटोली के पास चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें पुलिस को एक ऑटो आता दिखा. आरोपी व्यक्ति पुलिस को देखकर कुछ दूर पहले ही ऑटो से उतरकर झाड़ी की ओर जाने लगा.
संदेह होने पर पुलिस बल ने उसे दौड़कर पकड़ लिया. उसके पास से गांजा बरामद होने पर गिरफ्तार कर लिया गया. अभियान में एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, सीओ सच्चिदानंद वर्मा, तोरपा थाना प्रभारी अरविंद कुमार, रनिया थाना प्रभारी राेशन कुमार सिंह, पुअनि पंकज कुमार, संदीप कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.
Posted By : Samir Ranjan.