Jharkhand Crime News (हीरोडीह, गिरिडीह) : झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की बच्चियों को रोजगार के नाम पर बहला- फुसला कर ले जाने के मामले नहीं थम रहा है. ताजा मामला गिरिडीह जिला अंतर्गत हिरोडीह क्षेत्र का है जहां पुलिस ने एक यात्री बस से 4 बच्चियों को बरामद किया है. इन बच्चियों को रोजगार दिलाने का लालच देकर दिल्ली ले जाने के लिए कोडरमा ले जाया जा रहा था. जहां से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली ले जाने की योजना थी. लेकिन, इससे पहले ही पुलिस ने मानव तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. इधर, पुलिस ने एक आरोपी को भी बरामद किया है. इस बात जानकारी खोरीमहुआ SDPO मुकेश कुमार महतो ने पत्रकारों को दी.
बताया गया कि गिरिडीह जिला अंतर्गत तिसरी का हूरो राय तिसरी व देवरी से 4 नाबालिग आदिवासी बच्चियों को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जा रहा था. इसमें विकास राय नामक व्यक्ति को चारों बच्चियों को कोडरमा के तिलैया स्टेशन पहुंचाने का जिम्मा मिला था. जहां से देर शाम पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में इनके बर्थ रिजर्व थे. चारों बच्चियों को तिसरी से तिलैया के लिए एक यात्री बस में लेकर विकास राय सवार हुआ.
इस बीच इसकी जानकारी मिलने के बाद चाइल्ड लाइन की प्रभारी गूंजा कुमारी सक्रिय हुई और मामले की जानकारी हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय को दी. इसके बाद हीरोडीह थाना प्रभारी भी सक्रिय हुए और तिसरी से आने वाले हर वाहनों की जांच की. इसी क्रम में चारों बच्चियों के साथ आरोपी विकास राय एक बस में मिला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि, चारों बच्चियों को सुरक्षित तस्करों से मुक्त करा लिया गया.
बताया गया कि चार बच्चियों में तीन देवरी की, तो एक तिसरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. जबकि, गिरफ्तार आरोपी विकास राय तिसरी के चोरनीतरी गांव का रहनेवाला है. वहीं, गिरोह का सरगना हुरो राय फरार है. बताया गया कि गिरोह से जुड़े सदस्य गरीब परिवारों को निशाना बनाते थे और उन्हें पैसों का लालच देकर बच्चों को साथ ले जाते थे.
तस्कर इतने चालाक हैं कि पकड़े जाने के डर से अलग-अलग कोचों में सफर कराते हैं. दिल्ली स्टेशन पर अधिक पूछताछ रहने के कारण पहले ही किसी छोटे स्टेशन में बच्चों को उतारकर निजी गाड़ी से अलग-अलग जगहों पर काम कराने के लिए भेज देते हैं.
इधर, चाइल्ड लाइन सब सेंटर तिसरी की कर्मी गूंजा देवी के आवदेन पर दो लोगों को अभियुक्त बनाया गया. फिलहाल एक आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दूसरे मुख्य आरोपी तीसरी थाना क्षेत्र के चोरनीतरी निवासी हुरो राय की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम सघन छापेमारी कर रही है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कब से बढ़ने वाली है ठंड, कंपकंपाने वाली सर्दी का होगा एहसास
Posted By : Samir Ranjan.