धनबाद में 1000 नहीं लौटाये तो कर्जदार की पत्नी से किया दुष्कर्म, पुलिस को बताने पर जिंदा जलाने की दी धमकी

कर्ज के एक हजार रुपये वापस नहीं करने पर एक सूदखोर ने कर्जदार की पत्नी से दुष्कर्म किया. घटना बीते शुक्रवार को कुमारधुबी ओपी क्षेत्र में घटी. हालांकि प्राथमिकी रविवार को दर्ज करायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2022 12:10 PM

कर्ज के एक हजार रुपये वापस नहीं करने पर एक सूदखोर ने कर्जदार की पत्नी से दुष्कर्म किया. घटना बीते शुक्रवार को कुमारधुबी ओपी क्षेत्र में घटी. हालांकि प्राथमिकी रविवार को दर्ज करायी गयी. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने कुमारधुबी के विक्की रविदास से सात हजार रुपये कर्ज लिये थे.

कर्ज देने के बाद विक्की उसके घर आने-जाने लगा. महिला के पति ने छह हजार रुपये वापस कर दिये, लेकिन एक हजार रुपया बकाया रह गया. इसके लिए विक्की दंपती को लगातार परेशान कर रहा था. 30 वर्षीया पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि शुक्रवार को उसके पति काम पर और दोनों बच्चे स्कूल गये थे. वह घर में अकेली थी. इसी दौरान विक्की रविदास आ धमका और पीछे से पकड़ लिया. मुंह में कपड़े ठूंस कर दुष्कर्म किया तथा मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिया.

जिंदा जलाने की दी धमकी :

पति के लौटने पर उसने घटना की जानकारी दी. जब पति आरोपी के घर पहुंचा तो उसने पुलिस से शिकायत करने पर जिंदा जला देने की धमकी दी. पीड़िता रविवार को मुहल्ले के लोगों के साथ ओपी पहुंच कर मामला दर्ज करायी. इधर, आरोपी विक्की रविदास के परिजनों का कहना है कि महिला द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह गलत है. परिजनों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है. कुमारधुबी ओपी प्रभारी ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version