Jharkhand Crime News: कोडरमा में नहीं थम रहा अवैध लॉटरी का खेल, ऑनलाइन भेजे जाते हैं टिकट नंबर
कोडरमा में अवैध लॉटरी का खेल नहीं थम रहा है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं एक अन्य आरोपी फरार है. अवैध लॉटरी संचालक लोगों को इस जाल में फंसाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं, वहीं पुलिस से बचने के भी सारे उपाय करते हैं.
Jharkhand Crime News: कोडरमा में पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद अवैध लॉटरी का खेल रुक नहीं रहा है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के भादोडीह में अवैध रूप से लॉटरी का संचालन करने के मामले में एक बार फिर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों मो सद्दाम पिता मो शरीफ एवं मुकेश साव पिता नंद किशोर साव निवासी भादोडीह शामिल है.
दो आरोपी के पास से कई सामान बरामद
जानकारी के अनुसार, तिलैया थाना की पुलिस को उक्त स्थल पर अवैध रूप से लॉटरी टिकट का संचालन करने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा छापेमारी किया गया. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पकड़े गये मो सद्दाम और मुकेश साव के पास से लॉटरी का हिसाब रखने वाला एक रजिस्टर और दो मोबाइल फोन बरामद किया है.
ऐसे चलता है अवैध लॉटरी का खेल
गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में बताया कि वे करमा अम्बाकोला निवासी मो मुमताज अंसारी के कहने पर ऑनलाइन लॉटरी टिकट का नंबर लोगों को बेचते हैं. इसके बाद लॉटरी टिकट का नंबर व्हाट्सएप के जरिए मुमताज को भेजा जाता था. इसके बाद मुमताज द्वारा अगले दिन लॉटरी जीतने वाले का नाम बताया जाता है. साथ ही बताया कि अवैध लॉटरी कारोबार को पुलिस से छिपाने के लिए हर दिन इससे संबंधित व्हाट्सएप मैसेज डिलीट कर दिया जाता है.
Also Read: झारखंड में नहीं थम रहा डायन बिसाही का मामला, काफी मशक्कत के बाद सिमडेगा में एक महिला का शव दफनाया
फरार मुमताज अंसारी के घर पर भी हुई छापामारी
तिलैया पुलिस ने मुमताज अंसारी के घर पर भी छापेमारी की, लेकिन फिलहाल वह फरार है़ इस मामले को लेकर तिलैया थाना में गिरफ्तार दोनों आरोपी और फरार मुमताज अंसारी के खिलाफ झारखंड-बंगाल जुआ अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस संबंध में तिलैया थाना में पदस्थापित सअनि विवेक कुमार ने थाना कांड संख्या 314/22 के तहत मामला दर्ज कराया है. मालूम हो कि कुछ माह पूर्व भी पुलिस ने अवैध लॉटरी के मामले में कार्रवाई की थी.