पारिवारिक विवाद में हजारीबाग के सिलवार में 3 बेटियों संग मां ने खाया जहर, छोटी बेटी की हुई मौत
Jharkhand Crime News (दारू, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलवार में एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहर खा ली है. मां समेत तीन बच्चियों के जहर खाने से छोटी बेटी की मौत हो गई, जबकि मां और दो बेटियों की हालत नाजुक है. घटना बुधवार देर शाम की है.
Jharkhand Crime News (देवनारायण, दारू, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलवार में एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहर खा ली है. मां समेत तीन बच्चियों के जहर खाने से छोटी बेटी की मौत हो गई, जबकि मां और दो बेटियों की हालत नाजुक है. घटना बुधवार देर शाम की है.
ग्रामीणों के अनुसार, सिलवार निवासी कृष्णकांत पांडे की पत्नी पूनम देवी ने अपने तीन बेटियों के साथ एक कमरे में बंद होकर एक साथ जहर खा लिया. इसमें बड़ी बेटी स्वीटी कुमारी (16 वर्ष) दरवाजा खोल कर बाहर निकली और जहर खाने की सूचना देकर हल्ला करने लगी. सूचना मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य और ग्रामीणों ने सभी को उठा बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज लाया जहां पर छोटी बेटी मुस्कान कुमारी (7 वर्ष) की मौत हो गयी.
वहीं, मां पूनम देवी (40 वर्ष), स्वीटी कुमारी (16 वर्ष) और ब्यूटी कुमारी (12 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है. इन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. ग्रामीणों के अनुसार, पति-पत्नी में पारिवारिक झगड़ा होने के कारण महिला ने अपनी बच्चियों के साथ जहर खायी है. कृष्णकांत पांडे के तीन पुत्री के अलावा एक छोटा पुत्र राम (5 वर्ष) है. छोटा बेटा राम अपनी दादी के पास होने के कारण इसकी जान बच गयी.
Posted By : Samir Ranjan.