12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: धनबाद में नकाबपोश अपराधियों ने बैंक कर्मी को मारी गाेली, 8 लाख रुपये की हुई लूट

धनबाद के हीरक रोड स्थित कुर्मीडीह के पास नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक बैंक कर्मी को गोली मार दिया. इस दौरान बैग में रखे 8 लाख रुपये से अधिक को लूट कर फरार हो गया. इस घटना के बाद पुलिस जांच- पड़ताल तेज कर दी है.

Jharkhand Crime News (बरवाअड्डा, धनबाद) : धनबाद जिला अंतर्गत बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के हीरक रोड कुर्मीडीह के समीप 3 नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने एयरटेल पेमेंट बैंक कर्मी की गोली मारी आठ लाख दो हजार 430 रुपयों से भरा बैग लूट लिया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है मामला

सोमवार की दोपहर बाइक सवार तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने एयरटेल पेमेंट बैंक के कर्मी टुंडी थाना क्षेत्र के पूरणाडीह गांव निवासी झरि महतो (22 वर्ष) को गोली मारकर आठ लाख दो हजार 430 रुपयों से भरा बैग लूट लिया. झरि अपने दोस्त दिनेश रजक के साथ बाइक से रुपये जमा करने बैंक जा रहा था. बाइक दिनेश चला रहा था. सूचना पर डीएसपी अमर कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर सुधीर प्रसाद, थानेदार सुमन कुमार दलबल के साथ पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. पूछताछ के लिए दिनेश को अपने साथ ले गये.

इस संबंध में झरि महतो के दोस्त ओझाडीह (टुंडी) गांव निवासी दिनेश रजक ने बताया वह झरि के साथ खाता खुलवाने एयरटेल पेमेंट बैंक आया था. झरि हीरक रोड बिरसा मुंडा पार्क के समीप स्थित फिल्पकार्ट के माॅडम सेंटर से रुपये बैग में लेकर जीटी रोड बरवाअड्डा स्थित बैंक आॅफ इंडिया जमा करने बाइक (JH 10AU 4128) से जा रहा था. बाइक दिनेश चला रहा था. पैसों का बैग लेकर पीछे झरि बैठा था.

Also Read: धनबाद जज उत्तम आनंद मौत मामला: CBI ने एक और चार्जशीट किया दायर,जान-बूझ कर टक्कर मारने व साक्ष्य मिटाने का आरोप

इस दौरान काले रंग की एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद नकाबपोश अपराधी पीछे से आये और ओवरटेक कर बाइक को रोकने को कहा. हथियार का भय दिखा रुपये वाला बैग छीनने का प्रयास करने लगे. धीना, झपटी में बाइक से दोनों नीचे गिर गये. इसके बाद भी झरि ने बैग नहीं छोड़ा. इस क्रम में अपराधी हमसे उलझ गये.

इस दौरान झरि ने अपराधियों की बाइक का नंबर एक सादे कागज के टुकड़े में लिखकर झाडियों में फेंक दिया. इससे अपराधी गुस्से में आ गये और पिस्टल की बट से झरि के सिर पर दर्जनों बार वार कर लहूलूहान कर दिया. इसके बाद भी झरि ने बैग नहीं छोड़ा और बैग से लिपटकर भागने का प्रयास करने लगा. इससे गुस्साये अपराधियों ने कमर में सटाकर झरि को गोली मार दी. अपराधियों ने उसकी बांह में दो गोली मारी. इसके बाद पैसों वाला बैग लेकर बिरसा मुंडा पार्क की ओर भाग गये. इसके बाद मैंने अपने एक दोस्त को फोन कर बुलाया और झरि को असर्फी अस्पताल पहुंचाया.

वहीं, परिजनों के अनुसार झरि को तीन गोली लगी है. कमर में लगी गोली पेट को चीरते हुए बाहर निकल गयी. इससे झरि का किडनी भी हल्का डैमेज हो गया है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही. फिल्पकार्ट माॅडम सेंटर के प्रबंधक के अनुसार एयरटेल पेमेंट बैंक से फिल्पकार्ट का टाइअप है. कंपनी रोजाना एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से रुपये बैंक में जमा करती है. झरि महतो सेंटर से आठ लाख दो हजार 430 रुपये जमा करने ले गया था.

Also Read: Jharkhand Crime News: कोडरमा के जयनगर में इंटर डिस्ट्रिक्ट बैट्री चोर गिरोह का खुलासा, 7 गिरफ्तार
रोने लगे दिनेश के पिता

दिनेश रजक के पिता अर्जुन रजक होमगार्ड के जवान हैं. फिलहाल वह एसएसपी बंगाल में कार्यरत हैं. उन्हें सूचना मिली की उनके बेटे को अपराधियों ने गोली मार दी है. वह घटनास्थल पर पहुंचे पुत्र को सही सलामत देखकर राहत की सांस ली. उन्होंने डीएसपी से कहा कि हुजूर दिनेश मेरा इकलौता पुत्र है. इसे कुछ नहीं कीजिएगा. यह कहकर रोने लगे. डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने आश्वस्त किया कि पूछताछ के लिए दिनेश को ले जा रहे हैं, ताकि अपराधियों का पता लगाया जा सके. डरने की जरूरत नहीं है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

इस संबंध में अमर कुमार पांडेय ने कहा कि लूट की सूचना मिली है. झरि महतो नामक एयरटेल बैंक कर्मी को गोली लगी है. निरंकारी चौक बरवाअड्डा से हीरक रोड बिनोद बिहार चौक नावाडीह तक विभिन्न प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. चौक, चौराहों में जांच अभियान चलाया गया. अपराधियों का पता लगाया जा रहा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें