Loading election data...

Jharkhand Crime News : झारखंड में 15 हजार घूस लेते महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते दबोचा

Jharkhand Crime News, Khunti News, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : झारखंड में एक महिला अधिकारी मीरा सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. खूंटी की महिला थाना प्रभारी को आज गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने घूस लेते पकड़ा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2021 2:25 PM
an image

Jharkhand Crime News, Khunti News, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : झारखंड में एक महिला अधिकारी मीरा सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. खूंटी की महिला थाना प्रभारी को आज गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने घूस लेते पकड़ा है.

झारखंड के खूंटी जिले में महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह 15 हजार रुपये घूस लेते पकड़ी गयी है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते महिला पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. मीरा सिंह को एसीबी रांची की टीम ने खूंटी महिला थाना से अरेस्ट किया है.

Also Read: Jharkhand Crime News : छत्तीसगढ़ से किडनैप बच्चा झारखंड से बरामद, व्यापारी से बड़ी रकम वसूलने की थी योजना

बताया जाता है कि नागी होरो के पुत्र संजीव होरो के खिलाफ एक युवती ने महिला थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया था. इस मामले में आरोपी से केस दर्ज नहीं करने के एवज में महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह द्वारा रिश्वत की मांग की गयी थी. इसी मामले में एसीबी से शिकायत की गयी थी. जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. झारखंड में महिला थाना प्रभारी घूस लेते गिरफ्तार होने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Jharkhand Naxal Latest News : 10 लाख के इनामी नक्सली जीवन कंडुलना ने रांची पुलिस के समक्ष किया सरेंडर, पढ़िए किन जिलों में थी इसके नाम की दहशत

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version