14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: कोडरमा के जयनगर में इंटर डिस्ट्रिक्ट बैट्री चोर गिरोह का खुलासा, 7 गिरफ्तार

कोडरमा जिला के जयनगर थाना की पुलिस ने इंटर डिस्ट्रिक्ट बैट्री चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी में प्रयुक्त वाहन, 18 पीस टावर बैट्री व खाली कैबिनेट बरामद किया है.

Jharkhand News (जयनगर, कोडरमा) : कोडरमा जिला अंतर्गत जयनगर थाना की पुलिस ने इंटर डिस्ट्रिक्ट बैट्री चोर गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. यही नहीं इनके पास से BSNL टावर, बरवाडीह के चोरी का 18 पीस बैट्री लदा औटो (JH 12F 1281), इलेक्ट्रॉनिक तराजू के अलावा बोलेरो (JH 12N 8150), 22 पीस टावर बैट्री का खाली कैबिनेट, 13 पीस खाली बैट्री का कैबिनेट बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी डीएसपी मुख्यालय संजीव कुमार सिंह व एसडीपीओ अशोक कुमार ने थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इंटर डिस्ट्रिक्ट बैट्री चोर गिरोह के 7 गिरफ्तार आरोपियों में देवाशीष यादव पिता सहदेव यादव निवासी भुवालडीह जयनगर, विपुल कुमार पिता राजेश मोदी निवासी सुदन थाना चलकुशा हजारीबाग, कामेश्वर साव पिता लोकनाथ साव निवासी जामु थाना मरकच्चो, संतोष कुमार यादव पिता जागेश्वर यादव निवासी सुदन थाना चलकुशा, महेश मोदी पिता जगदीश मोदी निवासी भेलवाटांड थाना डोमचांच, मुन्ना कसेरा पिता स्वर्गीय भुवनेश्वर कसेरा निवासी गादी परसन ओपी व मोहम्मद मिनहाज साह पिता नईम साह निवासी अरगाली थाना राजधनवार जिला गिरिडीह शामिल हैं.

पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि 30 अक्टूबर की रात BSNL टावर, बरियाडीह से चोरों ने 18 पीस बैट्री चोरी कर ली थी. इस संबंध में मरकच्चो निवासी संदीप दास पिता महेंद्र दास ने थाना में आवेदन देकर कांड संख्या 82/21 दर्ज कराया था. जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि इन दिनों कोडरमा जिला के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में लगातार टावरों की बैट्री चोरी हो रही है.

Also Read: गढ़वा के भू- अर्जन विभाग की लापरवाही से यूपी के अमवार डैम में गेट लगाने का काम फंसा, जानें पूरा मामला

ऐसे में घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने एक छापामारी टीम का गठन किया. गठित टीम ने लगातार छापामारी अभियान चलाकर इस गिरोह का उद्भेदन किया. छापामारी के दौरान जयनगर थाना के नईटांड से बैट्री चोर गिरोह के चार सदस्यों को 18 पीस बैट्री, ऑटो पर लोड इलेक्ट्री तराजू के साथ गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मरकच्चो, चंदवारा, डोमचांच, जयनगर, गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र से ट्रक व टावरों में लगे बैट्री की चोरी करते हैं. चोरी में इस गिरोह द्वारा एक बोलेरो का भी प्रयोग किया जाता है. चोरी की बैट्री डोमचांच में महेश मोदी, राजधनवार के मिनहाज आलम व मुन्ना कसेरा के यहां बेचा करते हैं. सूचना पर इन्हें भी गिरफ्तार किया गया. मिन्हाज व मुन्ना के यहां से 22 पीस टावर बैट्री का व 13 पीस खाली बैट्री का कैबिनेट भी बरामद किया गया. सभी से आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है. प्रेस वार्ता में डोमचांच अंचल निरीक्षक निरंजन उरांव, जयनगर थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान, मरकच्चो थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें