Loading election data...

Jharkhand Crime News : अवैध संबंध में आड़े आ रहे ससुर को विधवा बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से मार डाला, चतरा पुलिस ने भेजा जेल

Jharkhand Crime News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले के वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के करमा पंचायत के मदनपुर निवासी छतीस भुईयां (58 वर्ष) की हत्या उसकी विधवा बहू सोनी देवी व उसके प्रेमी कामेश्वर गंझु ने पीट-पीटकर कर दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने पुलिस के समक्ष हत्या करने की बात स्वीकारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2021 5:45 PM
an image

Jharkhand Crime News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले के वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के करमा पंचायत के मदनपुर निवासी छतीस भुईयां (58 वर्ष) की हत्या उसकी विधवा बहू सोनी देवी व उसके प्रेमी कामेश्वर गंझु ने पीट-पीटकर कर दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने पुलिस के समक्ष हत्या करने की बात स्वीकारी है.

जानकारी के अनुसार छतीस भुईयां की विधवा बहू शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस लौटी थी. इस दौरान वह अपने प्रेमी से मिलने चली गयी. अपनी बहू को घर में नहीं देख वह उसे ढूंढने निकला. इस दौरान घर से कुछ दूरी पर दोनों को उसने एक साथ देख लिया. दोनों ने छतीस भुईयां को पकड़कर बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह छतीस का शव घर से 100 मीटर की दूरी पर एक महुआ पेड़ के नीचे मिला. मृतक के शरीर पर मारपीट का निशान देखा गया.

Also Read: झारखंड में तीसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए JSCA ने BSL के साथ जमीन लीज एग्रीमेंट पर किया हस्ताक्षर
Jharkhand crime news : अवैध संबंध में आड़े आ रहे ससुर को विधवा बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से मार डाला, चतरा पुलिस ने भेजा जेल 2

थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सोनी देवी व कामेश्वर गंझु ने पूछताछ में हत्या करने की बात स्वीकारी है. इसके साथ ही कहा कि दोनों के मिलने का विरोध उसका ससुर करता था. इसलिए उसे रास्ता से हटाने की सोची और उसकी हत्या कर दी. पूर्व में गांव के लोगों ने पंचायत कर दोनों को अलग रहने की बात कही थी. इसके बाद भी दोनों अवैध संबंध बनाते रहे. दोनों को गिरफ्तार कर आज शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि छतीस भुईयां का एकलौता पुत्र सुदेश्वर भारती की मौत दस वर्ष पूर्व हो गयी थी.

Also Read: लातेहार में पीसीआर वैन पर नक्सली हमला मामले में लोहरदगा के ईंट भट्टा व्यवसायी समेत छह NIA के रडार पर, इनसे हुई पूछताछ

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version