17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime: फेसबुक पर दोस्ती के बाद हुआ प्यार, शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने उठाया जानलेवा कदम

Jharkhand Crime News: अनुश्री अपनी माता झरियो तिर्की के साथ रांची बेड़ो स्थित कुल्ली गांव में एक शादी समारोह में आई थी. इसके बाद रविवार को लोहरदगा स्टेशन डोंगा टोली स्थित अपनी बड़ी बहन की ससुराल आई. इसी दौरान प्रेमी उससे मिलने पहुंचा. शादी से इनकार करने पर उसने जानलेवा कदम उठाया.

Jharkhand Crime News: लोहरदगा में फेसबुक के माध्यम से एक युवक और एक युवती के बीच हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. लगभग डेढ़ साल से दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में थे. दोनों के बीच फेसबुक के माध्यम से बातचीत भी होती रही. रविवार को युवती द्वारा शादी से इनकार करने के बाद आक्रोश में आकर युवक ने लड़की के गले में चाकू से वार कर उसे जख्मी कर दिया. इसके बाद उसने खुद भी गला रेत डाला. घटना के बाद दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी

घायल युवती की पहचान बोकारो जिले के शांति नगर स्थित बालीडीह निवासी स्व महावीर उरांव की 22 वर्षीया पुत्री अनुश्री लकड़ा के रूप में हुई है. अनुश्री अपनी माता झरियो तिर्की के साथ रांची बेड़ो स्थित कुल्ली गांव में एक शादी समारोह में आई थी. इसके बाद रविवार को लोहरदगा स्टेशन डोंगा टोली स्थित अपनी बड़ी बहन की ससुराल आई. इसी दौरान रांची जिले के इटकी बाजार रोड निवासी प्रेमी शुभम बैठा (पिता किशुन बैठा) लोहरदगा स्टेशन डोंगा टोली लड़की से मिलने पहुंच गया. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई. युवती ने बताया कि बातचीत के दौरान युवक ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के काम से लोहरदगा आए थे. इसी बीच मिलने चले आए.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav Live: पश्चिमी सिंहभूम में बूथ तक बसों से लाये जा रहे वोटर्स, कर रहे वोटिंग

शादी से इनकार करने पर किया वार

लड़की की मानें, तो बातचीत के क्रम में युवक द्वारा उसे शादी का प्रस्ताव दिया गया, परंतु शादी से उसने इनकार कर दिया. सदर अस्पताल में इलाजरत घायल युवती अनुश्री ने बताया कि इसके बाद आक्रोश में आकर युवक ने चाकू से गले पर वार कर दिया, वहीं दूसरी ओर घायल युवक ने लड़की द्वारा चाकू मारे जाने की बात कही है. इधर, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है. शादी से इनकार करने पर युवक ने आपा खो दिया. एक तरफ जहां उसने प्रेमिका पर चाकू से वार कर दिया, वहीं खुद भी गला रेत लिया. फिलहाल प्रेमी व प्रेमिका अस्पताल में इलाजरत हैं.

Also Read: Jharkhand Naxal News: झारखंड पंचायत चुनाव के बीच लाल आतंक, माओवादियों ने गाड़ियां फूंककर फैलायी दहशत

रिपोर्ट : गोपी कुंवर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें