महगामा जलापूर्ति योजना में भारी गड़बड़ी, ACB ने 12 इंजीनियर और एक ठेकेदार पर दर्ज की प्राथमिकी

महगामा जलापूर्ति योजना में वित्तीय गड़बड़ी पर एसीबी ने 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जिसमें 12 इंजीनियर और 1 ठेकेदार है. जांच में एसीबी ने पाया कि योजना 1.64 करोड़ थी, लेकिन निर्माण कार्य आंशिक रूप से किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2022 1:59 PM

रांची : महगामा, पत्थरगामा एवं बसंतराय ग्रामीण जलापूर्ति योजना में वित्तीय गड़बड़ी को लेकर एसीबी ने जांच में दोषी मिले 13 लोगों पर शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया है. केस एसीबी की जांच रिपोर्ट पर सरकार की अनुमति से दर्ज किया गया. जिनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है,

उनमें तत्कालीन कार्यपालक अभियंता डीएन प्रसाद, एसके शर्मा, शंकर पासवान, तत्कालीन सहायक अभियंता रास बिहारी सिंह, देवानंद सिंह, नीलम कुमार, रतन कुमार सिंह व रामदेव यादव, तत्कालीन कनीय अभियंता महेंद्र प्रधान, रामानंद मंडल, जेपी सिंह, ठेकेदार संजीव कुमार और पूर्व कनीय अभियंता मनोज कुमार शामिल हैं.

जांच में एसीबी ने पाया कि योजना 1.64 करोड़ थी, लेकिन निर्माण कार्य आंशिक रूप से किया गया. ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए प्राक्कन की राशि बढ़ायी गयी थी. जिसका अंतर जांच में करीब 69 लाख पाया गया. इसके बाद 24 अप्रैल 2020 को एसीबी ने विभाग को रिपोर्ट भेजकर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति मांगी थी.

Next Article

Exit mobile version