Jharkhand News: झारखंड में नाबालिग से गैंगरेप के बाद महिला से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, दो आरोपी गिरफ्तार

कोडरमा में नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद महिला से भी गैंग कर उसका वीडियो बना लिया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ये घटना 22 फरवरी की शाम 5 बजे की है

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2022 2:01 PM

Jharkhand Crime News कोडरमा: थाना पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म व उसकी रिश्तेदार महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया गया़ जेल भेजे गये आरोपियों में आदेश कुमार यादव पिता किशोरी प्रसाद यादव 27 वर्ष निवासी करचैता व मुख्तार अली पिता मोहम्मद मुस्लिम उर्फ मुजलिम मियां 34 वर्ष निवासी दोनैया शामिल हैं.

पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चला रही है़ जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंबाबाद पंचायत स्थित भुलाडीह टोला बेनहरी निवासी 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने शनिवार देर शाम को थाना में आवेदन देकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था़

पीड़िता के अनुसार घटना 22 फरवरी की शाम करीब पांच बजे अंजाम दिया गया था. उस समय वह करचैता में आयोजित रक्षा बंधन सह वन पर्यावरण मेला देख कर रिश्तेदार महिला के साथ लौट रही थी़

आवेदन में नाबालिग ने आरोप लगाया था कि करचैता से लौटने के क्रम में जब वह चेतना भवन के समीप अपने कुछ रिश्तेदार से मिल रही थी, तो आठ-दस युवक आये व उसके रिश्तेदार से मारपीट कर भगा दिया़ आरोपियों ने मेरा मोबाइल छीनकर मुझे जंगल की ओर ले गये और चार लड़कों आदेश कुमार यादव पिता किशोरी प्रसाद यादव, शंकर कुमार यादव पिता युगल किशोर यादव, सुजीत कुमार यादव पिता जगदीश प्रसाद यादव व नितिश कुमार यादव पिता युगल किशोर यादव ने मेरे साथ दुष्कर्म किया़

यही नहीं युवकों ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया़ एक युवक ने मेरी रिश्तेदार महिला के साथ भी दुष्कर्म किया़ आरोपियों ने किसी को घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी़

पुलिस ने इस संबंध में घटना के चार दिन बाद मिले आवेदन के बाद कांड संख्या 23/22 दर्ज किया है़ थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है़ अन्य की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास चल रहा है़ साथ ही नाबालिग व विवाहिता दोनों का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी जा रही है़

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version