Loading election data...

Jharkhand Crime News : झारखंड में पिस्तौल की नोंक पर एक लाख रुपये से अधिक की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand Crime News : पुलिस ने बताया कि कलेक्शन एजेंट प्रेमनगर से उज्जीवन स्मॉल फाइनांस बैंक लौट रहा था. रास्ते में घात लगा कर खड़े दो अपराधियों ने पहले तो सिर पर डंडे से मारा. इससे वह अपनी बाइक समेत अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, तो अपराधी पिस्तौल का भय दिखाकर उसका बैग और बाइक की चाबी लेकर फरार हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 9:58 AM

Jharkhand Crime News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी पिस्तौल की नोंक पर उज्जीवन स्मॉल फाइनांस बैंक के कलेक्शन कर्मी सुरदा निवासी प्रकाशचंद्र पाल के कलेक्शन के एक लाख से अधिक रुपये से भरे बैग लेकर फरार हो गए. अपराधी पहले से वहां घात लगाकर खड़े थे. जैसे ही वे पहुंचे. अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. इससे वे गिर पड़े. इसके बाद रुपयों से भरे बैग और उनकी बाइक लेकर अपराधी भाग निकले. श्री पाल ने थाना में इसकी लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

घात लगाए अपराधियों ने किया हमला

पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. घाटशिला पुलिस ने जानकारी दी है कि कलेक्शन एजेंट प्रेमनगर से उज्जीवन स्मॉल फाइनांस बैंक लौट रहा था. रास्ते में घात लगा कर खड़े दो अपराधियों ने पहले तो सिर पर डंडे से मारा. इससे वह अपनी बाइक समेत अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, तो अपराधी पिस्तौल का भय दिखाकर उसका बैग और बाइक की चाबी लेकर फरार हो गए.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : पूर्वी सिंहभूम में पिस्तौल की नोंक पर एक लाख रुपये से अधिक की लूट

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार अपराधियों ने चेंगजोड़ा में रुपयों को निकाल कर बैग फेंक दिया. चेंगजोड़ा की महिलाएं उधर से गुजर रहीं थीं. एक महिला ने बैग उठाया और घर ले गयी. बैग में मिले कागजात पर लिखे नंबर पर फोन की. दूसरी तरफ पुलिस कलेक्शन एजेंट को लेकर घटना स्थल से चेंगजोड़ा पहुंची तो महिला ने रास्ते में बैग मिलने की जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: बकाये टैक्स पर सूद व दंड का 90% होगा माफ, झारखंड विधानसभा से कराधान अधिनियम विधेयक पारित

रिपोर्ट : अजय कुमार पांडेय, घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version