19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: डायन-बिसाही के शक में भतीजे ने की चाचा-चाची की हत्या, ग्रामीणों ने किया वजह का खुलासा

पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ में भतीजे ने ही अपने चाचा चाची की डायन बिसाही के शक में हत्या कर दी. 14 अक्तूबर को झालियामारा संजय नदी से बरामद महिला का शव बोयकेडा गांव निवासी कोदमा सुरीन (65) का था.

सोनुआ: डायन-बिसाही के शक में भतीजे ने चाचा-चाची की हत्या कर नदी में शव फेंक दिये थे. सोनुआ पुलिस ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए कहा कि 14 अक्तूबर को झालियामारा संजय नदी से बरामद महिला का शव बोयकेडा गांव निवासी कोदमा सुरीन (65) का था. वह बागुन सुरीन की पत्नी थी. पुलिस की खोजबीन में पति बागुन के भी लापता होने की बात सामने आयी. छानबीन में पुलिस को पति-पत्नी की हत्या की जानकारी मिली.

इसके बाद पुलिस ने 17 अक्तूबर को पति का शव भी नदी से बरामद कर लिया. दोनों की हत्या का मास्टरमाइंड भतीजा निकला. डायन-बिसाही का आरोप लगाकर भतीजा जोंको सुरीन ने अपने दो साथियों लाल सिंह व मांगेया के साथ मिलकर चाचा और चाची की हत्या 13 अक्तूबर की रात में कर दी. इसके बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से दोनों शव को संजय नदी में बहा दिया.

ग्रामीणों ने कहा : जायदाद के लिए की हत्या

ग्रामीणों ने बताया कि दंपती को कोई नहीं था. इस कारण जायदाद हड़पने के उद्देश्य से दोनों की हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि भतीजा जोंको सुरीन का कोई काम नहीं बनने के कारण इसका दोषी अपने चाचा-चाची को मानता था. उसे शक था कि दोनों ने डायन-बिसाही कर उसके काम में अड़ंगा लगा रहे हैं. पुलिस ने घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें