Jharkhand News: न्यूज- 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी के दफ्तर पर पुलिस का छापा, जानें क्या है मामला
कोयला कारोबारी राकेश ओझा से ब्लैकमेंलिग मामले में धनबाद पुलिस ने कल न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी के ठिकानों पर छापा मारा. धनबाद पुलिस सर्च वारंट लेकर जांच के उद्देश्य से रांची पहुंची थी. जहां उनके दफ्तर से कई चीजें बरामद हुई.
धनबाद : कोयला कारोबारी राकेश ओझा से ब्लैकमेलिंग मामले में धनबाद पुलिस की टीम ने गुरुवार को न्यूज-11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी और कोयला तस्कर मैनेजर राय के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. गोविंदपुर थाना में दर्ज केस में कोर्ट से सर्च वारंट लेकर धनबाद पुलिस जांच करने रांची पहुंची थी. अरूप के कांके रोड स्थित मदगुल हैवीटेट अपार्टमेंट (फ्लैट नंबर 303/304) और डोरंडा स्थित कृष्णा अपार्टमेंट भी पुलिस टीम पहुंची. डोरंडा स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में छापा मारने गयी पुलिस को पता चला कि वहां कोई दूसरा परिवार रहता है. अरूप के मदगुल अपार्टमेंट में कोई नहीं था.
न्यूज-11 भारत के दफ्तर में देर शाम होती रही जांच :
हरमू रोड स्थित न्यूज-11 भारत के दफ्तर पर पुलिस की अलग-अलग टीम ने शाम छह बजे तक सघन जांच की. पुलिस ने अरूप चटर्जी द्वारा उपयोग किया जाने वाला कंप्यूटर, पेन ड्राइव, डिजिटल डिवाइस, सीपीयू सहित अन्य सामान जांच के लिए जब्त किया है. कोयला कारोबारी राकेश ओझा के संबंध में चलाये गये खबर से संबंधित रिकॉर्ड भी जब्त किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अधिकांश कर्मियों को बाहर निकाल दिया था.
Also Read: द्रौपदी मुर्मू की जीत पर झारखंड BJP प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, CM हेमंत सोरेन ने दी बधाई
उधर बंगाल के बारासात कोर्ट द्वारा जारी प्रोडक्शन वारंट पर गुरुवार को धनबाद जेल प्रशासन ने अरूप को 25 जुलाई को बारासात कोर्ट में पेश करने के लिए अनुमति मांगी है. बारासात के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने धोखाधड़ी के एक मामले में अरूप की पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट धनबाद जेल प्रशासन को भेजा है.
Posted By: Sameer Oraon