Jharkhand Crime News : झारखंड के धनबाद में अपराधियों का तांडव, आउटसोर्सिंग कंपनी में बम विस्फोट और हवाई फायरिंग से दहशत, वाहनों को फूंका

Jharkhand Crime News, Dhanbad News, धनबाद (शंकर प्रसाद साव) : धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र का इलाका एक बार फिर गोलियों व बम की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. थाना से महज एक किमी दूरी पर बेनीडीह स्थित बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कैंपस में सोमवार की रात 12-30 बजे अपराधियों ने धावा बोला. 20-25 संख्या में आये अपराधियों ने कैंपस में ताबड़तोड़ बम विस्फोट किया और हवाई फायरिंग की. इस दौरान अपराधियों ने वाहनों को फूंक दिया. हाइवा चालक मानीक घोष को अपराधियों ने मारपीट कर घायल कर दिया. उसका इलाज धनबाद के अस्पताल में चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 11:58 AM

Jharkhand Crime News, Dhanbad News, धनबाद (शंकर प्रसाद साव) : धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र का इलाका एक बार फिर गोलियों व बम की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. थाना से महज एक किमी दूरी पर बेनीडीह स्थित बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कैंपस में सोमवार की रात 12-30 बजे अपराधियों ने धावा बोला. 20-25 संख्या में आये अपराधियों ने कैंपस में ताबड़तोड़ बम विस्फोट किया और हवाई फायरिंग की. इस दौरान अपराधियों ने वाहनों को फूंक दिया. हाइवा चालक मानीक घोष को अपराधियों ने मारपीट कर घायल कर दिया. उसका इलाज धनबाद के अस्पताल में चल रहा है.

अपराधियों ने आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंपस के बाहर खड़ा एनएल 02 के 1492 एवं एनएल 02 के 9768 नंबर की हाइवा को फूंक दिया. अपराधियों ने एनएल 01 के 9390 एवं एनएल 02 के 1970 नंबर की बोल्वो एवं एक चैन डोजर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान गोली व बम की आवाज सुनकर कैंपस में सो रहे मजदूर जग गये. अपराधियों ने दो सुरक्षा गार्ड को भी कब्जे में ले लिया. एन एल 01 के 1180 नंबर हाइवा चालक मानीक घोष को अपराधियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसका इलाज धनबाद के अस्पताल में चल रहा है. सुरक्षा गार्ड के अनुसार अपराधी पैदल ही आये थे और करीब एक घंटे तक उत्पात मचाया.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में गर्जन के साथ होगी बारिश, वैज्ञानिकों का ये है पूर्वानुमान

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जिस रास्ते से होकर आये थे, उसी रास्ते से होकर पैदल निकल गये. अपराधियों के जाने के बाद मजदूरों ने जल रही गाड़ियों को बुझाया. इस घटना से मजदूरों में दहशत फैल गयी. सूचना पाकर सीआइएसएफ एवं बाघमारा थाना प्रभारी सुबेदार कुमार यादव सदबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस कंपनी के कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है. अंधेरा होने के कारण सीसीटीवी में किसी अपराधी का चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है. थाना प्रभारी सुबेदार कुमार यादव का कहना है कि अपराधियों ने दहशत फैलाने की मंशा से घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: Naukri 2021 : टाटा स्टील कर्मचारियों के पुत्रों को होली की सौगात, 10 साल बाद होने जा रही है नियुक्ति, यहां है पूरी जानकारी

बंगाल की आउटसोर्सिंग कंपनी अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड पिछले साल नवंबर में बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह पैच में उत्खनन शुरू किया था. एक महीने के बाद से ही विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन शुरू किया था. रोज-रोज आंदोलन व प्रदर्शन से यहां की विधि व्यवस्था भंग हो रही थी. कंपनी का कामकाज भी बाधित हो रहा था. सुरक्षा के मद्देनजर धनबाद अनुमंडल दंडाधिकारी ने यहां पिछले माह निषेधाज्ञा लागू कर दिया था. इसके बाद से ही यहां श्रमिक संगठनों का धरना-प्रदर्शन कैंपस के बाहर बंद हो गया था, लेकिन रोजगार की मांग को लेकर श्रमिक संगठनों का आंदोलन बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र में जारी है.

Also Read: Naukri 2021 : कल्याण गुरुकुल से हुनरमंद बने झारखंड के युवाओं को मिल रही नौकरी, हेमंत सोरेन सरकार की रोजगार देने को लेकर है ये तैयारी

बाघमारा विधायक ढुलू महतो की अगुवाई में एक महीना पहले शैली आउटसोर्सिंग कंपनी के पुराने मजदूरों ने उग्र आंदोलन किया था. जिसमें कंपनी प्रबंधन ने 30 मजदूरों को रोजगार देने पर सहमति जताई है. आपको बता दें कि वर्ष 2020 में बेनीडीह हायर्ड पैच में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में अपराधियों द्वारा एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी गयी थी और कंपनी के साइट इंचार्ज पर भी जानलेवा हमला हुआ था. उनकी गाड़ी में भी अपराधियों ने बम फेंके थे. इस घटना के बाद से यहां पुलिस तैनात कर दिया गया था. अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा यहां लागू निषेधाज्ञा पिछले डेढ़ साल से जारी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version